मुंबई: शहर के विक्रोली इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम की जान खेलते-खेलते ही चली गई। यहां एक बच्ची दौड़ते हुए आ रही थी और अचानक सड़क किनारे खड़े लाउडस्पीकर उसके ऊपर गिर गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे लेकर अस्पताल में भागे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बच्ची के ऊपर लाउडस्पीकर गिरते हुए देखा जा सकता है। बच्ची महज तीन साल की थी। फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लाउडस्पीकर के नीचे दबी बच्ची
दरअसल, पूरा मामला मुंबई के विक्रोली इलाके का है। यहां के टैगोर नगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सड़क किनारे लगाए गए लाउडस्पीकर के गिरने से 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विक्रोली के टैगोर नगर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया था। इसी को लेकर आंबेडकर नगर इलाके में सड़क किनारे लाउडस्पीकर लगाए गए थे। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ एक-एक लाउडस्पीकर लगाए गए थे।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
जानकारी के मुताबि स्पीकर का वायर सड़क पर पड़ा हुआ था। इसी दौरान कबाड़ ले जा रहे व्यक्ति के पैर में लाउडस्पीकर का वायर फंस गया। उसने जब वायर को पैर से निकालने की कोशिश की तभी दोनों स्पीकर ज़मीन पर गिर पड़े। इसी दौरान बच्ची दौड़ते हुए आ रही थी और दोनों लाउडस्पीकर 3 वर्षीय बच्ची के ऊपर गिर पड़े, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में विक्रोली पुलिस थाने में कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ BNS की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घटना में आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
VIDEO: 26 जनवरी पर जलेबी को लेकर भारी बवाल, जान बचाकर भागे मुखिया जी; कई गाड़ियों के तोड़े शीशे
वन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही, हाथी के शव को 32 टुकड़ों में काटा, अलग-अलग जगहों पर दफनाया