Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोर्ट में पेश हुईं IAS पूजा खेडकर की मां, किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप में हुई हैं गिरफ्तार

कोर्ट में पेश हुईं IAS पूजा खेडकर की मां, किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप में हुई हैं गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर को पुलिस के सामने पेश किया। किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने के मामले में वह गिरफ्तार हुई हैं। उनकी बेटी IAS पूजा खेडकर भी लगातार विवादों में रही हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 18, 2024 15:38 IST, Updated : Jul 18, 2024 15:42 IST
Manorama Khedkar- India TV Hindi
Image Source : PTI मनोरमा खोडकर को कोर्ट ले जाती पुलिस

विवादित ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने गुरुवार के दिन कोर्ट के सामने पेश किया। पुलिस ने मनोरमा के खिलाफ जांच के लिए सात दिन की पुलिस कस्टडी मांगी है। मनोरमा खेडकर को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया है। उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बंदूक दिखाकर किसान को धमका रही थीं। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक रात 9.30 बजे मनोरमा खेडकर और उनके साथ एक व्यक्ति (उनका  ड्राइवर) रायगढ़ के हिरकनवाडी आए। मनोरमा ने यहां पार्वती होटल में फर्जी नाम से कमरा बुक कराया और उस रात वहीं रुके। मनोरमा ने होटल को बताया कि उसका नाम इंदुताई ढाकने है, जबकि उसके साथ आए व्यक्ति ने होटल मालिक को बताया कि उसका नाम दादा साहब ढाकने है।

पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दोनों रात भर कमरा नंबर दो में रुके थे। मनोरमा के इलाके के एक होटल में रुकने की सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस रात करीब 2.30 बजे हिरकनी वाडी पहुंची। उन्होंने यहां के सभी होटलों का गहनता से निरीक्षण किया। आख़िरकार पुलिस उस होटल तक पहुंची जहां मनोरमा खेडकर ठहरी हुई थीं। मनोरमा खेडकर के यहीं रहने की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने सुबह 6:30 बजे उन्हें हिरासत में ले लिया और पुणे के लिए रवाना हो गई।

मनोरमा खेड़कर को कोर्ट में पेश किया गया

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने इस मामले में धारा 307 भी जोड़ी है। आरोपी एक इनफ्लुएंशल बैकग्राउंड से है और उनका राजनैतिक संबंध भी है। पुलिस को घटना से जुड़े हुए वीडियो की पूरी तरह से जांच करनी है। पुलिस को इस बात का शक है कि हो सकता है प्रभावशाली बैकग्राउंड से होने के चलते शिकायत दर्ज करने वाले किसानों पर दबाव बनाने की कोशिश की जाए। पुलिस ने कोर्ट से मनोरमा खेड़कर की 7 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी।

48 घंटे से घर में कैद हैं पूजा

विवादों के साथ सुर्खियों में रही ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेड़कर के परिवार पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ खड़ा है पहले पूजा ऑडी कार वीआईपी मांग के बाद पुणे से वाशिम तबादला और वशिम में आने के बाद ट्रेनिंग बीच मे रुकी औऱ देखते ही देखते पूजा खेड़कर ने पुणे DM सुहास दिवसे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आज उनकी मां मनोरमा खेड़कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन सब घटना के बीच आज पूजा खेड़कर की ट्रेनिंग रुकते ही वाशिम के  सरकारी गेस्ट हाउस में आने के बाद अब 48 घंटे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी पूजा खेड़कर अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हैं।

(वाशिम से इमरान खान की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement