Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सोलापुर में बोले शरद पवार, "मोदी और पुतिन में कोई फर्क नहीं, देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा"

सोलापुर में बोले शरद पवार, "मोदी और पुतिन में कोई फर्क नहीं, देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा"

NCP (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में धीरे-धीरे लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं। पवार ने कहा कि उनमें और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कोई फर्क नहीं है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Apr 14, 2024 20:56 IST, Updated : Apr 14, 2024 20:56 IST
Sharad Pawar- India TV Hindi
Image Source : PTI NCP (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। शरद पवार ने कहा कि उनमें (मोदी) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कोई फर्क नहीं है। बता दें कि शरद पवार सोलापुर जिले के अकलुज में माढा और सोलापुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल के आवास पर पहुंचे थे। यहां पवार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मोदी नहीं चाहते कि विपक्ष से कोई भी निर्वाचित हो। प्रधानमंत्री का इस तरह का रुख दिखाता है कि उनमें और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में कोई अंतर नहीं है।’’ 

"मोदी धीरे-धीरे संसदीय लोकतंत्र नष्ट कर रहे"

सोलापुर में शरद पवार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर मौजूदा मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) की गिरफ्तारी दिखाती है कि मोदी धीरे-धीरे संसदीय लोकतंत्र नष्ट कर रहे हैं और देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में सत्तारूढ़ पार्टी की तरह विपक्ष भी बराबर का महत्वपूर्ण है। वहीं इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘यह उनके घोषणापत्र पर टिप्पणी करने के लिए उचित समय नहीं है। हालांकि, वादे करना भाजपा की विशेषता है।’’ 

माढा और सोलापुर सीट को लेकर हुई बैठक

शरद पवार ने आगे कहा कि यह बैठक माढा और सोलापुर लोकसभा क्षेत्र पर चर्चा करने के लिए हुई, जिसमें कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे, विजयसिंह मोहिते पाटिल और अन्य प्रतिष्ठित पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विजयसिंह मोहिते पाटिल के भतीजे धैर्यशील मोहिते पाटिल ने इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और उनके राकांपा (एसपी) में शामिल होने की संभावना है। पवार ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि धैर्यशील माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें। उनके पार्टी में शामिल के बारे में फैसला पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की मौजूदगी में लिया जाएगा। सोलापुर और माढा सीट के बारे में एक संक्षिप्त बैठक 16 अप्रैल को होगी।’’

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement