Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Maharashtra: '50 करोड़ हजम नहीं होंगे, सड़कों पर घूमना होगा', जानें एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए क्या बोले संजय राउत

Maharashtra: राउत ने कहा, 'बीजेपी ने अगर पहले ही अपना वचन निभाया होता तो मुख्यमंत्री शिंदे ही होते। उद्धव ठाकरे के बीमारी का फायदा उठाकर ये बगावत की गई है। गद्दार कोई भी हो जाए लेकिन हम रहेंगे, शिवसेना रहेगी।'

Reported By : Jayprakash Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published on: July 09, 2022 14:02 IST
Sanjay Raut- India TV Hindi
Image Source : FILE Sanjay Raut

Highlights

  • शिवसेना से गद्दारी करने वालों का पॉलिटिकल कॅरियर खत्म हो गया: राउत
  • महिलाओं के आंख में आंसू थे,जब उद्धव ने वर्षा बंगला छोड़ा: राउत
  • इन आंसुओ में गद्दार बह जाएंगे, मेरा बस ये कहना है: राउत

Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और शिवसेना के बागियों पर निशाना साधा है। राउत ने नासिक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'जिस बीजेपी ने गद्दारी की, उसे एकनाथ शिंदे ने अपना गुरु बना लिया और दिल्ली में उसी बीजेपी के आलाकमान का आर्डर लेने गए हैं। उन्होंने अब तक शिवसेना छोड़ने के 10 कारण गिनाए हैं, उन्हें ही नहीं पता कि असली कारण ईडी,पैसा है।'

राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'बीजेपी ने अगर पहले ही अपना वचन निभाया होता तो मुख्यमंत्री शिंदे ही होते। उद्धव ठाकरे के बीमारी का फायदा उठाकर ये बगावत की गई है। गद्दार कोई भी हो जाए लेकिन हम रहेंगे, शिवसेना रहेगी।'

राउत ने ये भी कहा, 'शिवसेना से गद्दारी करने वालों का पॉलिटिकल कॅरियर खत्म हो गया ये इतिहास है। पूरा देश हमारे साथ है, उद्धव के साथ है। महिलाओं के आंख में आंसू थे,जब उद्धव ने वर्षा बंगला छोड़ा। इन आंसुओ में गद्दार बह जाएंगे, मेरा बस ये कहना है।'

शिवसेना की पीठ में खंजर भोंककर ये लोग खुद को असली शिवसेना बता रहे: राउत

राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'शिवसेना की पीठ में खंजर भोंककर ये लोग खुद को असली शिवसेना बता रहे हैं। यहां एक ही असली है और वो उद्धव हैं और उनकी सेना है।'

राउत ने कहा, 'पैसों से लड़ाई नहीं जीती जाती। लड़ाई सच्चे कार्यकर्ताओं से जीती जाती है और वो कार्यकर्ताओं की फौज सिर्फ ठाकरे परिवार के पास है, बालासाहेब के पास है। 50 करोड़ हजम नहीं होंगे, सड़कों पर घूमना होगा।'

शिवसेना के साथ जिसने बेईमानी की है, वो खत्म हो गया: राउत

उन्होंने कहा, 'शिवसेना ने जिन्हें पद दिया, मान दिया, सम्मान दिया, आज वो गद्दार हो गए। इसका उद्धव को बहुत दुख है। शिवसेना के साथ जिसने बेईमानी की है, वो खत्म हो गया है। भरोसा नहीं है तो इतिहास में जाकर देख लो।'

उन्होंने कहा, 'बागियों ने अब तक शिवसेना छोड़ने के 10 कारण गिनाए हैं, उन्हें ही नहीं पता असली कारण ईडी, पैसा, प्रलोभन और लालच है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement