Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. LIVE: "पैसे के दम पर जीते 66 पार्षद", राज ठाकरे की पार्टी का बड़ा आरोप, आज हाई कोर्ट जाएगी

LIVE: "पैसे के दम पर जीते 66 पार्षद", राज ठाकरे की पार्टी का बड़ा आरोप, आज हाई कोर्ट जाएगी

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026 Live: महाराष्ट्र की कुल 29 महानगरपालिकाओं, जिनमें मुंबई (BMC), पुणे (PMC), ठाणे (TMC) और नागपुर (NMC) जैसे बड़े शहर शामिल हैं, के लिए मतदान 15 जनवरी को निर्धारित किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 05, 2026 07:49 am IST, Updated : Jan 05, 2026 11:45 pm IST
महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026 Live: महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। राज्य की कुल 29 महानगरपालिकाओं, जिनमें मुंबई (BMC), पुणे (PMC), ठाणे (TMC) और नागपुर (NMC) जैसे बड़े शहर शामिल हैं, के लिए मतदान 15 जनवरी को निर्धारित किया गया है, जबकि इसके नतीजे अगले ही दिन 16 जनवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया 2 जनवरी को पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब चुनावी दंगल की तस्वीर साफ हो गई है। 

इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाला अपडेट यह है कि वोटिंग से पहले ही सत्ताधारी महायुति गठबंधन के 68 उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं, जिनमें बीजेपी के 44, शिवसेना (शिंदे गुट) के 22 और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) के 2 उम्मीदवार शामिल हैं। सबसे अधिक निर्विरोध जीत कल्याण-डोंबिवली और जलगांव जैसे क्षेत्रों में दर्ज की गई है।

वहीं, मुंबई महानगरपालिका (BMC) के रण में इस बार नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं, जहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जोड़ी एक साथ आकर महायुति को चुनौती दे रही है। विपक्षी महाविकास आघाड़ी (MVA) ने निर्विरोध जीत की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया है, जबकि महायुति इसे अपनी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जीत मान रही है।

यहां इस चुनाव से जुड़ी हर जानकारी पढ़ें-

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 5:02 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर

    मनसे नेता अविनाश जाधव ने निर्विरोध नगर पालिका चुनाव में चुने गए उम्मीदवारों के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपने वकील असीम सरोदे और श्रिया आवले के माध्यम से याचिका दायर की है। दायर की गई याचिका में बिना विरोध चुने गए उम्मीदवारों के चुनाव पर रोक लगाने की मांग की गई है।

  • 1:10 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    BMC चुनाव पर नवाब मलिक का आया बयान

    BMC चुनावों पर NCP नेता नवाब मलिक ने कहा, स्थानीय निकाय चुनावों में महाराष्ट्र में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं रही, जिसमें राज्य और केंद्र स्तर पर बने गठबंधन ही चुनाव लड़ रहे हों। आज यह सवाल उठाया जा रहा है कि कौन किसके साथ है, यह बात बेमानी है।

  • 11:13 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    क्रेडिट लेने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है: CM फडणवीस

    देवेंद्र फडणवीस ने का कहना है कि फिलहाल मुंबई शहर में क्रेडिट लेने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है। आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि कुछ अबोध बालक क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है।

  • 11:11 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    पोस्टर वॉर में तब्दील हुआ क्रेडिट वार

    शिवसेना-यूबीटी और बीजेपी में श्रेयवाद की लड़ाई चरम पर पहुंच गई है। दोनों ही दलों के नेताओं के बीच जारी क्रेडिट वॉर अब पोस्टर वॉर में तब्दील हो गया है। दोनों दलों की तरफ से मुंबई भर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिसमें मुंबई में किए गए अलग-अलग विकास कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास दोनों दल कर रहे हैं। 

  • 11:09 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    शिंदे आज ठाणे में करेंगे रोड शो

    एकनाथ शिंदे आज ठाणे शहर में रोड शो करेंगे। शाम 5.0 बजे के बाद रोड शो शुरू होगा।

  • 9:42 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    उद्धव ठाकरे के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

    मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले उद्धव ठाकरे के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला। बीजेपी ने आज उद्धव ठाकरे के खिलाफ वरली में निषेध जनसभा का आयोजन किया है। दोपहर 2 बजे जनसभा की शुरुआत होगी। वरली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे विधायक हैं। बीजेपी का आरोप है कि उद्धव ठाकरे ने साटम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर पूरे कोकणी समाज के लोगों का अपमान किया है। मुंबई का कोकणी समाज ठाकरे का परंपरागत वोटबैंक माना जाता है।

  • 9:36 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    निर्विरोध चुने गए 66 पार्षदों के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी MNS

    महानगरपालिका चुनाव में निर्विरोध जीतने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ राज ठाकरे की पार्टी MNS हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी। आज MNS नेता अविनाश जाधव हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। अविनाश जाधव का आरोप है कि, महानगरपालिका चुनाव में जो 66 पार्षद निर्विरोध चुनाव जीते हैं वो पैसे के दम पर जीते हैं। 5-8 करोड़ देकर  विरोधी दल के उम्मीदवारों को नामांकन पीछे लेने के लिए कहा गया। कुछ उम्मीदवारों पर दबाव बनाया गया, हमारे पास इस संदर्भ में सबूत हैं। बता दें कि महानगरपालिका चुनाव में महायुति के कुल 68 उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर आए हैं, जिसमें बीजेपी 44, शिंदे सेना 22 और एनसीपी के 2 उम्मीदवार हैं।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बीजेपी में शामिल हुईं मुंबई की पूर्व मेयर

    मुंबई की पूर्व मेयर और उत्तर मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसेना की जनाधार वाली नेता शुभा राउल ने रविवार को बीजेपी ज्वॉइन कर लिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की रैली में शुभा राउल बीजेपी से जुड़ गई। राउल का ये कदम शिवसेना-यूबीटी के लिए बड़ा झटका है। टिकट बंटवारे को लेकर शुभा राउल कई दिनों से नाराज थीं।

  • 8:57 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    राज ठाकरे के बयान पर नितेश राणे का तंज

    "हम हिंदू है, हिंदी नहीं", राज ठाकरे के इस बयान पर तंज कसते हुए नितेश राणे ने लिखा, हम हिंदू है...उर्दू नहीं!

  • 8:54 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बीएमसी चुनाव में 'ब्रांड ठाकरे' की साख दांव पर

    बीएमसी चुनाव के नतीजे तय कर देंगे कि मुंबई में ब्रांड ठाकरे का सिक्का अब भी चलता है या फिर नहीं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक, मुंबई में 87 ऐसी सीटें हैं जहां पर शिंदे सेना और ठाकरे बंधुओं में सीधी लड़ाई है। इनमें ज्यादातर मराठी बहुल इलाके हैं। 

  • 8:51 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अजित पवार को बावनकुले की सलाह

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सलाह दी कि वे निकाय चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सहयोगियों को निशाना न बनाएं।

  • 8:49 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    ठाकरे ब्रदर्स के घोषणापत्र की आलोचना

    बीएमसी चुनावों के लिए शिवसेना-यूबीटी और मनसे ने घोषणापत्र जारी कर दी है। महायुति के नेताओं इसकी आलोचना करते हुए इसे 'अपचन नामा', 'तमाशा' और 'बॉम्बे स्कॉटिश की छाप वाला दस्तावेज' करार दिया।

  • 7:53 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    मुंबई में 1,700 उम्मीदवार

    मुंबई की 227 सीटों पर करीब 1,700 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जहां मुख्य मुकाबला 'प्रॉपर्टी टैक्स माफी' और 'लाडली बहना' जैसी योजनाओं के वादों के इर्द-गिर्द सिमटा हुआ है।

  • 7:52 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    महाराष्ट्र के शहरी मतदाता अब 15 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतदान के दिन छुट्टी की घोषणा भी की गई है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement