Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई हिट एंड रन केसः आरोपी मिहिर शाह की फोरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, पुलिस को लगा बड़ा झटका

मुंबई हिट एंड रन केसः आरोपी मिहिर शाह की फोरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, पुलिस को लगा बड़ा झटका

मुंबई हिट एंड रन केस मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में आरोपी मिहिर के शरीर में शराब का न पाया जाने के कारण अब पुलिस को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर यह मामला अदालत में पेश करना होगा।

Reported By : Atul Singh Edited By : Mangal Yadav Updated on: August 10, 2024 13:24 IST
 क्या कार चलाते समय शराब के नशे में था आरोपी मिहिर शाह- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आरोपी मिहिर शाह

मुंबईः मुंबई के वर्ली BMW हिट एंड रन केस में मुख्य आरोपी मिहिर शाह की फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक्सीडेंट के वक्त मिहिर शराब के नशे में नहीं था। पुलिस को मिली फोरेंसिक रिपोर्ट में हादसे के वक्त मिहिर के नशे में नहीं होने की पुष्टि हुई है।फोरेंसिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी मिहिर शाह का ब्लड और पेशाब के नमूने लेकर पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे थे। यह फोरेंसिक रिपोर्ट शुक्रवार शाम वर्ली पुलिस को मिली।

घटना के 58 घंटे बाद गिरफ्तार हुआ था मिहिर शाह

वर्ली पुलिस ने घटना के करीब 58 घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को विरार फाटा से गिरफ्तार किया था। इस दौरान काफी समय बीत जाने के कारण पकड़े जाने से पहले शराब उसके शरीर से निकल चुकी थी। हालांकि गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारियों ने निर्देशानुसार मिहिर की मेडिकल जांच कराई। फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट में आरोपी मिहिर के शरीर में शराब का न पाया जाने के कारण अब पुलिस को परिस्थितिजन्य साक्ष्य (circumstantial evidence) के आधार पर यह मामला अदालत में पेश करना होगा।

7 जुलाई को हुई थी घटना

फॉरेंसिक जांच के अनुसार आरोपी मिहिर शाह की रिपोर्ट पॉजीटिव आती तो पुलिस के लिए यह मामला आसान हो जाता। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण पुलिस के लिए ये केस अब बड़ा चैलेंज है। बता दें कि मुंबई के वर्ली इलाके में 7 जुलाई  के तड़के वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक को टक्कर मारी थी..जिसमें कावेरी नखवा (45) नामक महिला की मौत हो गई और उनके पति प्रदीप घायल हो गए थे। इस घटना में पुलिस ने आरोपी के पिता और ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी के पिता शिंदे गुट के नेता हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement