Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब: नशे के कारण 3 मौतें, इंजेक्शन लगाकर मौत की नींद सोए, 2 दिन में एक ही गांव के 4 युवाओं की मौत

पंजाब: नशे के कारण 3 मौतें, इंजेक्शन लगाकर मौत की नींद सोए, 2 दिन में एक ही गांव के 4 युवाओं की मौत

फिरोजपुर के बहराम में दो दिन के अंदर नशे के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। दो मृतकों के परिजनों ने बताया कि नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ी और मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 03, 2025 04:22 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 04:22 pm IST
Death- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नशे के कारण तीन युवकों की मौत

पंजाब के फिरोजपुर जिले में नशे के चलते एक ही गांव में रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। लक्खों गांव के बहराम में एक ही दिन में नशे के कारण अलग-अलग परिवारों के तीन नौजवानों की मौत हो गई। परिवार वालों ने मृतकों की लाश फिरोजपुर फाजिल्का रोड के ऊपर रख कर रोष प्रदर्शन किया गया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति की नशे के चलते मौत हो गई थी। दो दिन में इस गांव में नशे के चलते चार नौजवानों की मौत हो चुकी है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतकों की पहचान 23 वर्षीय उमेध सिंह, 22 वर्षीय रमनदीप, 20 वर्षीय रणदीप सिंह और 28 वर्षीय संदीप सिंह के रूप में हुई है। संदीप की मौत दो दिन पहले हुई थी। इन चारों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी के परिजन बेहद गुस्से में हैं और नशे की बिक्री पर पाबंदी लगाना चाहेंगे। 

परिजनों ने क्या कहा?

  • 22 वर्षीय रमनदीप की माता ने रोते हुए बताया कि नशे के कारण मौत हुई है और यह टीके लगाता था। पिछले काफी समय से नशा करता था। इसकी शादी नहीं हुई थी और यह लेबर का काम करता था।
  • 23 वर्षीय उमेध सिंह की बुआ प्रकाश कौर ने बताया कि यह मेरा भतीजा था। इसकी शादी हो चुकी थी और इसका एक लड़का है, लेकिन नशे के कारण इसने अपना घर खराब कर लिया था। इसकी मौत नशे के कारण हुई है।
  • 20 वर्षीय रणदीप सिंह की बुआ हरजिंदर कौर ने कहा कि पता नहीं कहा से क्या लेकर आया था और इसने खा लिया। इसके बाद घबराहट हुई और मौत हो गई।
  • 28 वर्षीय संदीप सिंह की पत्नी ने सुनीता ने कहा कि नशे के कारण मौत हुई और टीका लगाकर मौत हुई।

पुलिस का बयान

एसपीडी मनजीत सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा की मौत नशे के कारण हुई है या किसी और कारण से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजन बेहद नाराज हैं और नशे की बिक्री को जल्द बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। गांव के लोगों के अंदर भी खासी नाराजगी है। गांव के लोगों ने फिरोजपुर अबोहर मार्ग पर तीनों मृतकों की लाश रख कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद आश्वासन दे कर हाइवे से धरना खत्म करवाया। 

(फिरोजपुर से राजेश कटारिया की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

अमृतसर: हथियार और ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पाकिस्तान से जुड़े तार, 12 पिस्टल और 1.5 KG हेरोइन के साथ 5 पकड़ाए

बाबा रामदेव ने पंजाब में बाढ़ राहत के लिए दान किए 1 करोड़ रुपये, बोले- 'हम सब गुरु के सेवक'

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement