Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, ISI से शेयर की थी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी, 5 साल से आतंकी के संपर्क में था

पंजाब में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, ISI से शेयर की थी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी, 5 साल से आतंकी के संपर्क में था

एक और पाकिस्तानी जासूस पंजाब से गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार जासूस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी शेयर की थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 03, 2025 11:51 am IST, Updated : Jun 03, 2025 12:07 pm IST
पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार- India TV Hindi
पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी इन्फॉमर्स पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके मद्देनजर पंजाब में एक पाकिस्तानी जासूर को गिरफ्तार किया गया है। काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से मिली सूचना के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान आईएसआई (ISI) और गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था और उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी शेयर की थी।

पाकिस्तानी खुफिया संचालकों से मिला

जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि वह सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित गोपनीय विवरण शेयर करने में लगा हुआ था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके जरिए उसे पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (PIOs) से मिलवाया गया था। उसने भारतीय चैनलों के माध्यम से पीआईओ से भुगतान भी प्राप्त किया। एक मोबाइल फोन जिसमें खुफिया जानकारी थी जिसे उसने पीआईओ के साथ शेयर किया था, साथ ही 20 से अधिक ISI संपर्कों का विवरण भी बरामद किया गया है।

20 से अधिक ISI संपर्क

पुलिस के अनुसार, उसके पास से बरामद मोबाइल फोन से पता चला कि उसने अपने पाकिस्तानी एजेंटों के साथ महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी शेयर की थी और उसके 20 से अधिक ISI संपर्क थे। डीजीपी ने कहा कि अन्य संपर्कों का पता लगाने और इस पूरे जासूसी नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच चल रही है। पीएस सिटी, तरनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

"ISI के सहयोग से भारत में चल रहा जासूसी रैकेट"  

पंजाब पुलिस ने आरोप लगाया कि खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल चावला, जो वर्तमान में पाकिस्तान में है, ISI के सहयोग से भारत में एक जासूसी रैकेट चला रहा है और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सक्रिय रूप से जासूसी में लगा हुआ था। चावला के पाकिस्तान में आतंकी नेटवर्क से भी संबंध हैं और उसे लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के साथ भी देखा गया है।

ये भी पढ़ें-

"दानिश के टच में था, ISI के लोगों से करता था बात", जासूसी में गिरफ्तार शकूर के चौंकाने वाले खुलासे

अगर चीन ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोक दे तो क्या होगा असर? सीएम सरमा ने पाकिस्तान की इस थ्योरी को फैक्ट के साथ समझाया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement