Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Constable Recruitment Exam Paper Leaked: राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला, बीजेपी सांसद ने की दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

Constable Recruitment Exam Paper Leaked: राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला, बीजेपी सांसद ने की दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

Constable Recruitment Exam Paper Leaked: राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि- '13, 14, 15 और 16 मई को सभी पेपर लीक हुए थे। 18 लाख आवेदकों के भविष्य के लिए मैं एक बार पुन: परीक्षण की मांग करता हूं। सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published : May 19, 2022 09:27 am IST, Updated : May 19, 2022 02:51 pm IST
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा- India TV Hindi
Image Source : ANI बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा

Highlights

  • राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला
  • 13, 14, 15 और 16 मई को सभी पेपर हुए थे लीक: BJP
  • सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए: BJP

Constable Recruitment Exam Paper Leaked: राजस्थान में 'कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक' मामले में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि-  '13, 14, 15 और 16 मई को सभी पेपर लीक हुए थे। 18 लाख आवेदकों के भविष्य के लिए मैं एक बार पुन: परीक्षण की मांग करता हूं। सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। टीसीएस को आरईईटी पेपर आयोजित नहीं करना चाहिए जो जुलाई 2022 में होना है।'

5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत 14 मई को दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा  प्रश्चपत्र को समय से पहले खोल दिया गया। इस कारण इस प्रश्नपत्र को लीक हुआ जाना माना जा रहा है। कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 मई से 16 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 11,53 लाख उम्मीदवार बैठे थे।

दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई

जानकारी के मुताबकि 14 मई को दूसरी पाली में पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन अब यह परीक्षा दोबारा होगी। मामले में दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कांस्टेबल पद की परीक्षा 4,588 भर्तियों के लिए 18,23,343 आवेदन प्राप्त हुए थे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement