Thursday, May 02, 2024
Advertisement

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग डाइवर्ट किए गए

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग डाइवर्ट कर दिए गए है। रेलवे ने इसपर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में हिंडौन सिटी-बयाना खंड के बीच ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 02, 2020 19:00 IST
Due to Gurjar Agitation in Kota Division, some WR trains will be run on diverted routes- India TV Hindi
Image Source : PTI Due to Gurjar Agitation in Kota Division, some WR trains will be run on diverted routes

जयपुर: राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग डाइवर्ट कर दिए गए है। रेलवे ने इसपर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में हिंडौन सिटी-बयाना खंड के बीच ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है। ऐसे में कोटा डिवीजन में गुर्जर आंदोलन के कारण कुछ डब्ल्यूआर ट्रेनें डायवर्ट किए गए मार्गों पर चलाई जाएंगी।

इससे पहले भी राजस्थान के बयाना में गुर्जर आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग बदले गए थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया था कि गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण सात गाड़ियों का मार्ग बदला गया है। 

इन गाड़ियों में हजरत निज़ामुद्दीन-कोटा, बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, कोटा-देहरादून, इंदौर-हजरत निजामुद्दीन, हजरत निजामुद्दीन-इंदौर, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर व उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन शामिल है। उल्लेखनीय है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जर बयाना के आसपास दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बैठ गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement