Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे कांग्रेस विधायक

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे कांग्रेस विधायक

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के बाद से शुरू हुआ राजस्थान का सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : Jul 31, 2020 10:08 am IST, Updated : Jul 31, 2020 10:10 am IST
Rajasthan Political Crisis, Congress, Congress MLAs, Ashok Gehlot- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा।

जयपुर: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के बाद से शुरू हुआ राजस्थान का सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जयपुर के होटल फेयरमाउंट में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद उन्हें चार्टर विमानों के जरिए जैसलमेर भेजा जा सकता है। कांग्रेस विधायकों के अगले 15 दिनों तक विधायकों के जैसलमेर में ही बाड़े बंदी में रहने की संभावना है।

विधायकों को बैकपैक करने के लिए बोला गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायकों को अपना सामान पैक करने के लिए बोल दिया गया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत विधायकों को जयपुर से दूर रखना चाहते हैं क्योंकि कुछ विधायकों पर अभी भी संदेह है। हालांकि अभी तक किसी भी विधायक को यह नहीं बताया गया है कि उन्हें कहां शिफ्ट किया जा रहा है। विधायकों को केवल अपनी आईडी तैयार रखने और कपड़े पैक करने के निर्देश दिए गए हैं।

परिजनों को घर भेजने के लिए बोला गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधायकों को अपना सामान पैक करने के साथ-साथ परिजनों को घर भेजने के लिए बोला गया है। माना जा रहा है कि कुल 3 चार्टर विमानों पर सवार होकर ये विधायक जैसलमेर जाएंगे। वहीं, यह अभी तक तय नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य मंत्री जैसलमेर जाएंगे या नहीं। हालांकि ज्यादा संभावना उनके जयपुर में ही रुके रहने की है। बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए विधानसभा सत्र बुलाने के लिए आदेश दिया है और 14 अगस्त को राज्य का विधानसभा सत्र होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement