Saturday, May 18, 2024
Advertisement

राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस के 18,231 नये मामले, 164 और मरीजों की मौत

राजस्थान में शुक्रवार को कोराना वायरस संक्रमण के 18,231 नये मामले सामने आये जबकि 164 और मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गयी। प्रदेश में अभी 1,99,147 मरीज उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 07, 2021 20:48 IST
Rajasthan reports 18231 new coronavirus cases, 164 fatalities- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में शुक्रवार को कोराना वायरस संक्रमण के 18,231 नये मामले सामने आये।

जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार को कोराना वायरस संक्रमण के 18,231 नये मामले सामने आये जबकि 164 और मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गयी। प्रदेश में अभी 1,99,147 मरीज उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में शुक्रवार को इस घातक वायरस से जयपुर में 48, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, कोटा में 9, बीकानेर में 8, अजमेर,अलवर, और पाली में 7-7 मौते हुई हैं। इसके मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 5,346 मरीजों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 18,231 और कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 4902, जोधपुर में 2602, उदयपुर में 1002, गंगानगर में 835,अलवर में 805, भीलवाडा में 778, बीकानेर में 621 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 16,930 और मरीज ठीक हुए है।

इस बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य सरकार द्वारा घोषित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का सभी से सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए लोगों से बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने के लिये कहा है। 

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मास्क आवश्यक रूप से पहनें, दो गज की दूरी बनाए रखें और स्वच्छता नियमों को अपनाते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। इसी से कोरोना संक्रमण की चेन को हम तोड़ सकेंगे।’’ 

मिश्र ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों और जनहानि पर चिंता जताते हुए कहा, ‘‘जीवन के लिए यह दौर अत्यधिक भयावह है। सावधानी और सतर्कता रखने के साथ ही इस समय में हमारी प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि संक्रमण की चेन पूरी तरह से टूट जाए।’’ उन्होंने एक बयान में कहा कि धैर्य, अनुशासन के समन्वित जन प्रयासों से ही यह सम्भव होगा।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement