Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. गाड़ी में तोड़फोड़, पीटा और फिर अपने साथ ले गया; सब्जी व्यापारी के बेटे के अपहरण से मचा हड़कंप

गाड़ी में तोड़फोड़, पीटा और फिर अपने साथ ले गया; सब्जी व्यापारी के बेटे के अपहरण से मचा हड़कंप

सीकर में एक युवक के अपहरण की वारदात सामने आई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चार बदमाशों ने सब्जी व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 13, 2025 06:59 am IST, Updated : Mar 13, 2025 07:06 am IST
युवक के अपहरण से आक्रोशित हुए क्षेत्र के लोग - India TV Hindi
युवक के अपहरण से आक्रोशित हुए क्षेत्र के लोग

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज अपहरण की वारदात सामने आई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जीण माता चौराहे के पास करीब शाम 7:30 बजे चार बदमाशों ने सब्जी व्यापारी सुभाष सैनी के 30 वर्षीय बेटे अक्षय सैनी का अपहरण कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

कैसे हुआ अपहरण?

अक्षय सैनी अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार था। दोस्त सुनील सैनी ने बताया कि वे बाईपास स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर शहर की ओर जा रहे थे, तभी विजयपुरा चौराहे के पास एक बलेनो कार में सवार चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। बदमाशों ने पहले धमकाते हुए उन्हें गाड़ी से बाहर निकलने को कहा, जब अक्षय और उसके दोस्त नहीं उतरे, तो बदमाशों ने लाठियों से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

भागने की कोशिश, लेकिन...

घबराए अक्षय और उसके दोस्त तुरंत गाड़ी लेकर श्रीमाधोपुर शहर की ओर भागे, लेकिन जीण माता मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक जाम के कारण उनकी गाड़ी फंस गई। इस मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने फिर से हमला किया। उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की, अक्षय के साथ मारपीट की और जबरन उसे अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

पुलिस अलर्ट, नाकाबंदी शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमाधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों ओर नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया है।

घटना से आक्रोश, लोगों का प्रदर्शन

अक्षय के अपहरण की खबर फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग जीण माता चौराहे पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों और स्थानीय व्यापारियों ने जल्द से जल्द अक्षय की सुरक्षित वापसी की मांग की।

नेताओं की प्रतिक्रिया, प्रशासन सख्त

घटना की गंभीरता को देखते हुए यूडीएच मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह खर्रा ने फोन पर पुलिस से पूरी जानकारी ली और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, मौके पर कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और परिजनों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी ताकत से आरोपियों की तलाश कर रहा है।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें- 

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक बयान, बताया उसके कितने सैनिक और यात्री मारे गए

दिल दहलाने वाला हादसा: उत्तराखंड में लग्जरी कार ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौके पर ही मौत, आरोपी फरार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement