Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो, आर्थिक बहिष्कार करो", BJP विधायक भड़ाणा ने दिया बयान

"बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो, आर्थिक बहिष्कार करो", BJP विधायक भड़ाणा ने दिया बयान

भीलवाड़ा में बीजेपी विधायक उदयलाल भड़ाणा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो और उनका आर्थिक बहिष्कार करो।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Amar Deep Published : Mar 07, 2025 11:08 am IST, Updated : Mar 07, 2025 11:08 am IST
BJP विधायक भड़ाणा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए दिया बयान।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV BJP विधायक भड़ाणा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए दिया बयान।

भीलवाड़ा: जिले के माण्डल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के फायर ब्रांड विधायक उदयलाल भड़ाणा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने भीलवाड़ा में गैंगरेप और विजयनगर में ब्लैकमेल व शोषण के मामले को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। विधायक उदयलाल भड़ाणा ने महिलाओं के एक समारोह को संबोधित करते हुऐ कहा कि बहन-बेटी पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो। इन आरोपियों का आर्थिक बहिष्कार करो और उनकी दुकानों से सामान मत लो, उनका आर्थिक बहिष्कार करो।

राज सखी मेले का किया शुभारंभ

दरअसल, भीलवाड़ा जिले के माण्डल से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाणा गुरुवार को सुभाषनगर थाना क्षेत्र में स्थित ग्रामीण हाट बाजार में राजीविका एवं महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित "राज सखी मेले" का मौली बंधन खोलकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि काम, धंधा व व्यापार आप सब महिलाओं को करना है, लेकिन माता-बहनों की सुरक्षा की सबसे बड़ी चिंता है। यहां हमारी छोटी और बड़ी बहनें बेठी हैं। इन बहनों की चिंता करना मंच और हम सब काम है। 

कोई आंख उठाए तो खींच लो आंखें

विधायक उदयलाल भड़ाणा ने कहा कि काम, धंधा और व्यापार करो, पैसे भी कमाओ, लेकिन खुद ताकत के साथ लक्ष्मी बाई बन जाओ जिससे कोई भी आपकी तरफ आंख उठा कर देख ले तो उनकी आंखें बाहर खींच लो। अगर एक बहन के साथ कोई तकलीफ हो तो 10 बहनें साथ खड़ी हों। आप अगर ताकत के साथ नहीं रहोगे, संगठित नहीं रहोगे, तो कोई भी आपके साथ बुरा कर सकता है। आप कमजोरी के साथ रहोगे तो लोग आप पर आक्रमण करेंगे, गलत काम करेंगे। 

सभी को एक मंच पर खड़ा होना चाहिए

विधायक ने महिलाओं को कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप संगठित होकर ताकत के साथ रहोगे तो आपकी तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकेगा। माता, बहन और बेटियां देश की शान हैं। मैं मंच और आप सब लोगों से अपील करता हूं कि देश की बहन-बेटी की बात आए तो राजनीतिक पार्टियां भूलकर एक हो जाओ। अगर इन पर आंच आती है तो हमें जीने का अधिकार नहीं है। एक साथ एक मंच पर खड़ा होना चाहिए। विधायक भड़ाणा ने आगे कहा कि भीलवाड़ा और विजयनगर की घटनाओं को लेकर संत समाज 10 मार्च को आंदोलन करेगा, आप संतों के साथ आंदोलन करो। जब संत आपके साथ खड़े हों तो चिंता की कोई बात नहीं करनी चाहिए। मैं सरकार से मांग करता हूं कि हमारी बहन-बेटी पर जिन्होंने गलत नजर डाली है, गलत काम किया, उनके मकानों को योगी पैटर्न पर गिराया जाए।

ऐसे लोगों का आर्थिक बहिष्कार करो

विधायक भड़ाणा ने आगे कहा कि जो गलत काम कर रहा है, उनकी दुकानों से सामान खरीदना छोड़ दो। उनकी दुकान से कोई भी सामान मत लो। उनका आर्थिक रूप से बहिष्कार करो। जब वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं रहेंगे, तो गलत काम कैसे करेंगे। वहीं उनसे कोई भी काम मत कराओ, चाहे वह पेंट कराने का हो या मजदूरी कराने का। विधायक भड़ाणा बोले कि मैं पूरे भीलवाड़ा ही नहीं, बल्कि राजस्थान की माता-बहनों के लिए खड़ा हूं। जब भी आपको जरुरत तो मुझे याद करना। मैं विधायक आज हूं, कल नहीं हूं, लेकिन जब तक जिंदा हूं, तब तक माता-बहन और सनातन के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। माता- बहनों की एकता में ही शक्ति है। अगर एक रहोगे तो दुनिया की कोई ताकत आपको तोड़ नहीं सकेगी। सभी को झांसी की रानी बनकर खड़े रहना है, अबला नारी बनकर खड़े नहीं रहना है।

यह भी पढ़ें- 

सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन भागवत, बताया- कैसी होनी चाहिए भारत की शिक्षा व्यवस्था?

तीन साल की भतीजी की गला रेतकर हत्या, चाचा ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement