राजस्थान के चूरू जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नाचते गाते सालासर धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। फिलहाल मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है। ये हादसा सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह को हुआ है। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है।
सालासर धाम जा रहे थे श्रद्धालु
दरअसल, पूरा मामला एनएच 52 पर होटल पैराडाइज के सामने का है। यहां सालासर धाम की ओर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के एक समूह को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों व मृतकों को चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। यहां अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की पहचान प्रीतम सिंह राजपूत (34) निवासी न्योली कलां (हरियाणा), सुरेंद्र जाट (35) निवासी न्योली कलां (हरियाणा), मनजीत जाट (55) निवासी हांसी, हिसार (हरियाणा) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान प्रशांत (19) निवासी लंबोर छीपियान व विकास कुमार (36) निवासी रतनपुरा के रूप में हुई है। सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। (इनपुट- अमित शर्मा)
यह भी पढ़ें-
कानपुर: बकरी को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, महिला की मौत; 6 घायल
उत्तर प्रदेश: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 डिप्टी SP के किए गए ट्रांसफर, सामने आई लिस्ट