Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Somwar ke Upay: सोमवार के दिन आजमाएं ये आसान उपाय, भगवान शिव हर दुख-दर्द से दिलाएंगे छुटकारा, घर में होगी खुशियों की बारिश

Somwar ke Upay: सोमवार के दिन आजमाएं ये आसान उपाय, भगवान शिव हर दुख-दर्द से दिलाएंगे छुटकारा, घर में होगी खुशियों की बारिश

Monday Remedies: आचार्य इंदु प्रकाश से जानेंगे सोमवार के दिन के दिन किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में, जिसे करके आप अपने जीवन में चल रही समस्त समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : May 18, 2025 16:14 IST, Updated : May 18, 2025 16:14 IST
सोमवार के उपाय
Image Source : INDIA TV सोमवार के उपाय

Somwar Ke Upay: सप्ताह का सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र जरूर चाहिए। ऐसा करने से भक्तों की हर समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा सोमवार के दिन इन उपायों को करने से जीवन में चल रही अलग-अलग समस्याओं का समाधान निकल जाता है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं सोमवार के उपायों के बारे में।

1. अगर आप अपने जीवनसाथी को कामयाबी हासिल करते देखना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन घर में कोई चांदी की वस्तु खरीदकर लाएं और उसे मंदिर में स्थापित करके उसकी पूजा करें। पूजा के बाद उस चांदी की वस्तु को सोमवार के दिन पूरा दिन मंदिर में ही रखा रहने दें। अगले दिन स्नान आदि के बाद उस चांदी की वस्तु को मंदिर से उठाकर आप अपने पास रख सकते हैं या उसे उपयोग में ला सकते हैं।

2. अगर आप समाज में अपनी एक अलग पहचान कायम करना चाहते हैं या दूसरे के बीच अपना रुतबा बढ़ाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन एक मुट्ठी चावल और थोड़ी-सी मिश्री एक कपड़े में बांधकर मंदिर में दान कर दें।

3. अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो घर से निकलते समय दर्पण, यानि शीशा में अपना चेहरा देखकर अवश्य जाएं। साथ ही मन-ही-मन भगवान शिव से सफलता के लिए प्रार्थना करें।

4. यदि आपको व्यापार के लाभ में पैसों की लगातार कमी हो रही है या व्यापार में आपको लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे आप कुछ नया करने की नहीं सोच पा रहें और आपका मनोबल कम होता चला जा रहा है तो इसके लिए आप कोई भी नया काम शुरु करने से पहले अपने पास 2 सफेद फूल रख लें और जब काम हो जाये तो उन्हें बहते पानी में प्रवाहित कर दें।

5. आपने देखा होगा आपको उस समय बहुत गुस्सा आता है जब काफी मेहनत करने के बाद भी परिणाम अच्छे नहीं मिल पाते। आपको याद सब-कुछ रहता है लेकिन परीक्षा के समय भूल जाते है तो आप चांदी का एक चौकोर टुकड़ा बाहर जाते समय अपनी जेब में हमेशा रखें।

6. अगर आप अपने धन्य-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन स्नान आदि के कार्यों से निवृत्त होकर अपने घर के आसपास किसी शिव मंदिर में जाकर, जल में थोड़ा गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।

7. अगर आप जीवन में हमेशा अपने ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए  रखना चाहते हैं, साथ ही समाज में अपनी कीर्ति, यश और सम्मान बनाये रखना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन भगवान शंकर के इस मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है-'ऊँ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊँ नमः'।। इस मंत्र का 21 बार जप करें और जप करने के बाद दूध, चावल से बनी खीर का होम करना चाहिए।

8. अगर आप चाहते हैं कि दूर-दराज तक लोग आपको पहचानें, आपके काम की सराहना करें, तो सोमवार के दिन तीन बेल पत्र लेकर, उन्हें साफ पानी से धो लें। फिर चंदन को घिसकर उन पत्तों पर 'ऊँ' लिखें। अगर चंदन न हो तो रोली से लिखें। फिर उन बेल के पत्तों को अपनी बात कहते हुए शिवलिंग पर अर्पित कर दें।

9. अगर आपको किसी प्रकार का भय बना रहता है या आप अपने आपको हमेशा परेशानियों से घिरा महसूस करते हैं, तो सोमवार के दिन के भगवान शंकर के इस मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है-'ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥' इस मंत्र का जप करने के बाद दूर्वा से होम करना चाहिए।

10. अगर ऑफिस में आप अपने काम को सबकी नजरों में लाना चाहते हैं, सबकी तारीफ के पात्र बनना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर पहले शुद्ध साफ जल अर्पित करें। उसके बाद हाथ में पुष्प और नारियल फल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

11. अगर आपकी कन्या का विवाह जल्द ही होने वाला हो तो श्रवण नक्षत्र में अपनी कन्या के हाथों से साबुत हल्दी की सात गांठें, सात सिक्के, थोड़ा-सा केसर, गुड़ और चने की दाल एक पीले कपड़े में बांधकर, उसकी पोटली बना लें और उस पोटली को कन्या की ससुराल की दिशा में रहने वाले किसी ब्राह्मण को दे दें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Vat Savitri Vrat 2025: पहली बार रखने जा रही हैं वट सावित्री का व्रत तो इन नियमों का रखें ध्यान

Aquarius Zodiac Sign: कुंभ राशि का अच्छा समय कब आएगा? जानिए ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती के दिन जरूर करें ये काम, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे दोष का प्रभाव होगा कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement