Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मयंक से सहवाग की तरह आक्रामक पारी की उम्मीद: कोच इरफान सैत

मयंक से सहवाग की तरह आक्रामक पारी की उम्मीद: कोच इरफान सैत

सैत ने मंगलवार को पीटीआई से कहा कि मयंक मे वीरेन्द्र सहवाग के सभी अच्छे लक्षण हैं, बस वह सहवाग की तरह अपना विकेट नहीं गवांते।

Reported by: Bhasha
Published : Dec 25, 2018 08:04 pm IST, Updated : Dec 25, 2018 08:08 pm IST
मयंक से सहवाग की तरह आक्रामक पारी की उम्मीद: कोच इरफान सैत - India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @MAYANKCRICKET मयंक से सहवाग की तरह आक्रामक पारी की उम्मीद: कोच इरफान सैत 

बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच मे पदार्पण करने को तैयार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सैत को उम्मीद है कि वह आक्रामक और प्रभावपूर्ण पारी खेलेंगे। सैत ने मंगलवार को पीटीआई से कहा कि मयंक मे वीरेन्द्र सहवाग के सभी अच्छे लक्षण हैं, बस वह सहवाग की तरह अपना विकेट नहीं गवांते। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल मेलबर्न टेस्ट में उनसे सहवाग की तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहा हूं। मैं कोई तुलना नहीं करना चाहूंगा लेकिन मयंक कभी भी लापरवाही भरा रवैया नहीं अपनाते। वह काफी गंभीर खिलाड़ी है।’’ उन्होंने कहा कि मयंक में सलामी बल्लेबाज के सभी गुण हैं जिसमें वह गेंद को बल्ले आने देते है और कट तथा पुल शाट अच्छे से खेलते हैं। 

सैत ने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि वह अपनी फार्म को टेस्ट मैच में जारी रखेंगे और आक्रामक रवैया अपनायेंगे।’’ मयंक ने रणजी ट्राफी के पिछले सत्र में एक तिहरा शतक लगाने के साथ तीन शतकीय पारियां खेली थी। इस दौरान उन्होंने 76.46 के औसत से 1003 रन बनाये थे। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement