Monday, May 20, 2024
Advertisement

कोच के लिए रवि शास्त्री का नाम ऐलान करने की जल्दी में बीसीसीआई ने कर दी इतनी बड़ी गलती

दरअसल, माइक हेसन अपना नाम इंग्लिश में 'Mike Hesson' इस प्रकार से लिखते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें यह हेसन गलत लिखा हुआ है। बीसीसीआई की तस्वीर में 'Hassen' लिखा हुआ है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 16, 2019 20:50 IST
बीसीसीआई- India TV Hindi
Image Source : BCCI बीसीसीआई

जैसी अटकलें लगाई जा रही थीं हुआ ठीक उसी तरह। कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच पद पर बरकरार रखा है। सीएसी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी। 

लेकिन बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका ऐलान किया तो उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई। यह गलती हुई उनसे न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और भारतीय टीम के कोच के उम्मीदवार माइक हेसन के नाम की।

दरअसल, माइक हेसन अपना नाम इंग्लिश में 'Mike Hesson' इस प्रकार से लिखते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें यह हेसन गलत लिखा हुआ है। बीसीसीआई की तस्वीर में 'Hassen' लिखा हुआ है।

बीसीसीआई की यह गलती ट्विटरयूजर्स ने तुरंत पकड़ उनको ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा 'सिर्फ इसलिए कि शास्त्री एक स्पष्ट पसंदीदा व्यक्ति थे, बीसीसीआई को अन्य उम्मीदवारों के नामों को बदनाम या बदलना नहीं चाहिए।' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement