Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महज 28 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर इस बल्लेबाज ने यूरोप क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज कराया नाम

महज 28 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर इस बल्लेबाज ने यूरोप क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज कराया नाम

ये मैच 10-10 ओवरों का था। नबी ने इस पारी में 30 गेदों का सामना किया जिसमें दो बार लगातार 4-4 छक्के लगाए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Aug 01, 2019 09:04 am IST, Updated : Aug 01, 2019 10:52 am IST
Ahmed Nabi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @EUROPEANCRICKET Ahmed Nabi, Europe cricket league 

क्रिकेट में आये दिन कई ऐसे रिकॉर्ड बनते रहते हैं, जिन पर फैंस को बिल्कुल भी यकीन नहीं होता। यही कारण है दिन दुनी रात चौगुनी रफ्तार से पूरे विश्व में क्रिकेट की चाहत बढ़ती जा रही है। जिसके चलते यूरोप में पहली बार प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 10-10 ओवर के मैच खेलें जा रहे हैं। जिसमें एक बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में सैंकड़ा जड़ दिया है।

 

दरअसल, यूरोप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दौरान क्लज क्रिकेट क्लब और डरेक्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमें बल्लेबाज अहमद नबी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिस गेल, आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों की याद दिला दी। नबी ने 28 गेंदों में शतक जड़ा, जो इस टूर्नामेंट के पहला शतक बना।

ये मैच 10-10 ओवरों का था। नबी ने इस पारी में 30 गेदों का सामना किया जिसमें दो बार लगातार 4-4 छक्के लगाए। इस पारी कुल उन्होंने 105 रन बनाए।यह सीजन का पहला शतक था। जो हमेशा याद किया जाएगा।

बता दें कि अहमद नबी की शतकीय पारी के दम पर क्लज क्रिकेट क्लब के खिलाफ ड्रेक्स क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में क्लज क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 69 रन बना सकी और इस मैच को 95 रनों के बड़े अंतर से हार गई।

ईसीएल 2019 के इतिहास में यह उनका अबतक का सबसे बड़ा और निजी स्कोर है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement