Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेहद ही फनी अंदाज में आउट हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, एबी डी विलियर्स को कर रहा था कॉपी

बेहद ही फनी अंदाज में आउट हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, एबी डी विलियर्स को कर रहा था कॉपी

फखर जमन के आउट होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। किसी ने बताया कि वो एबी डी विलियर्स को कॉपी कर रहे थे तो किसी ने कहा कि वह लगान फिल्म के गुरन की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 23, 2019 05:38 pm IST, Updated : Jun 23, 2019 05:38 pm IST
इमरान ताहिर और फखर जमन- India TV Hindi
Image Source : AP इमरान ताहिर और फखर जमन

वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच चरम पर है। आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर इस वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमन एबी डी विलियर्स को कॉपी करने के प्रयास में 44 रन पर आउट हो गए।

ऐसा हम नहीं बल्कि ट्वीटर पर फैन्स का कहना है। दरअसल, पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर फखर जमन इमरान ताहिर को स्कूप शॉट के जरिए फाइन लेग की दिशा में रन बटोरना चाहते थे, लेकिन चलाक ताहिर ने उन्हें गति ही नहीं दी और गेंद फखर जमन के ग्लब्स पर लगकर स्लीप में खड़े हाशिम अमला के हाथों में चली गई।

फखर जमन के आउट होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। किसी ने बताया कि वो एबी डी विलियर्स को कॉपी कर रहे थे तो किसी ने कहा कि वह लगान फिल्म के गुरन की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं।

देखें मजेदार ट्वीट्स

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement