Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अश्विन के साथ मनमुटाव पर हरभजन सिंह ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

अश्विन के साथ मनमुटाव पर हरभजन सिंह ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

भज्जी ने कहा कई लोग शायद यह सोचते हैं कि हमारे बीच जलन है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 05, 2020 10:37 am IST, Updated : May 05, 2020 11:40 am IST
Harbhajan Singh made a big statement on his estrangement with R Ashwin- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Harbhajan Singh made a big statement on his estrangement with R Ashwin

कोरोना के कहर के कारण इस समय सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी है, ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। खिलाड़ी सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के जरिए लोगों का मनोरंजन भी करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में भारत के दो बड़े ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और आर अश्विन ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की जिसमें उनके बीच मनमुटाव और जलन के बारे में भी बात हुई।

एक समय ऐसा था जब यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से कॉम्टीशन किया करते थे। उस समय खबरें थी कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव है और यह एक दूसरे से जलते हैं, लेकिन इस लाइव चैट में हरभजन सिंह ने इन सभी बातों को खारिज करेत हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है।

हरभजन सिंह ने कहा 'वर्तमान में अश्विन दुनिया के बेस्ट ऑफ स्पिनर्स हैं। कई लोग शायद यह सोचते हैं कि हमारे बीच जलन है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। अश्विन इस समय दुनिया के बेस्ट ऑफी (ऑफ स्पिनर) हैं। और मैं नाथन लियोन को भी तारीफ करूंगा।'

ये भी पढ़ें - अगर ऐसा नहीं हुआ तो बल्लेबाजों का खेल बनकर रह जाएगा क्रिकेट, हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

भज्जी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में पिचें स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं होती हैं लेकिन फिर भी लियोन बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अश्विन इस क्षेत्र के दिग्गज हैं और मैं चाहता हूं कि वह खुद को फिट रखें क्योंकि उनमें दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने की क्षमता है।'

इस लाइव चैट के दौरान आर अश्विन ने भज्जी का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने खेल भावना हरभजन सिंह से सीखी है। अश्विन ने 2000-01 की भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को याद करते हुए कहा "उस ऐतिहासिक सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई में ही था और यहां जब भी टेस्ट होता था तो मैं उसे मिस नहीं करता था। तो तब मैं इस टेस्ट मैच को देख रहा था इस दौरान भज्जी ने सेराज बहुतुले की गेंद पर मैथ्यू हेडन का कैच छोड़ दिया था। लेकिन जब बहुतुले ने उनकी गेंद पर कोलिन मिलर का कैच पकड़ा तो भज्जी उन्हें विनम्रता से थैंक्स बोल रहे थे।"

ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार-पसीने की नहीं होगी जरूरत, ‘वैक्स फ़ॉर्मूला’ बना रही है कूकाबुरा

अश्विन ने आगे कहा 'मैंने देखा कि आप उनके पास गए और आपने हेडन का कैच छोड़ने को लेकर उनसे माफी मांगी। तब मेरे पिता ने दो खिलाड़ियों के बीच इस खेल भावना का महत्व समझाया। उन्होंने मुझसे कहा, 'कैसे खिलाड़ी खेल के साथ जुड़े रहते हैं और अगली गेंद पर फोकस करते हैं। इस बात ने मेरे मन में गहरा प्रभाव छोड़ा था।'

इस पर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'तब मैं बहुत दुखी था क्योंकि मेरे कैच छोड़ने के बाद हेडन ने यहां दोहरा शतक जमाया था। और बहुतुले उस मैच में बहुत अच्छी बोलिंग करने के बावजूद ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि भूल जाओ इसे खेल में यह सब होता रहता है। उस टेस्ट में वह मेरे रूप पार्टनर भी थे लेकिन हमने इस पल की दोबारा चर्चा नहीं की, यहां तक की जब हम रूम में आ गए तब भी नहीं।'

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement