Friday, April 26, 2024
Advertisement

धोनी को अंपायर विवाद मामले में 2-3 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था: सहवाग

  धोनी की इस हरकत लभगभ सभी ने आलोचना कि लेकिन सहवाग पहले ऐसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने उनकी निलंबन की मांग की।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 13, 2019 22:35 IST
वीरेंद्र सहवाग- India TV Hindi
Image Source : PTI वीरेंद्र सहवाग, पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ 

नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना ​​है कि महेंद्र सिंह धोनी को मैदान में जाकर अंपायर से बहस करने के मामले आसानी से छोड़ दिया गया।  जबकि उन पर ‘दो से तीन मैचों का प्रतिबंध’ लगाकर उदाहरण पेश किया जाना चाहिए था। 

धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए। मैच के दौरान मैदानी अंपायर से बहस करने के बावजूद प्रतिबंध से बच गए लेकिन उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा। 
धोनी की इस हरकत लभगभ सभी ने आलोचना कि लेकिन सहवाग पहले ऐसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने उनकी निलंबन की मांग की। 
सहवाग ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे लगता है धोनी को आसानी से छोड़ दिया गया और उन्हें 2-3 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिये था। क्योंकि अगर उन्होंने आज ऐसा किया है तो कोई दूसरा क्रिकेटर भी कल ऐसा कर सकता है। ऐसे में अंपायर का क्या महत्व रह जाएगा।’’ 
सहवाग ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उन्हें आईपीएल के कुछ मैचों से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था जिससे उदाहरण पेश हो सके। मैदान में उतरने की जगह उन्हें बाहर रह कर चौथे अंपायर के वाकी टाकी से बात करनी चाहिए थी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement