Friday, April 26, 2024
Advertisement

Ind vs Aus : डे-नाईट टेस्ट के पहले दिन क्या रहा 'टर्निंग पॉइंट', जाने 5 ख़ास बातें

एडिलेड ओवल मैदान पर खले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 18, 2020 8:49 IST
India vs Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY India vs Australia

एडिलेड ओवल मैदान पर खले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी पर लगाम लगाये रखी। जिसके चलते डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। जबकि मैच से पहले टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने खुद बल्लेबाजी चुनी थी हालांकि उनकी टीम के बल्लेबाज इस फैसले पर खरा नहीं उतर पाए। ऐसे में पहले दिन क्या - क्या हुई टीम इंडिया से गलतियां और क्या रहा टर्निंग पॉइंट। इन सब बातों समेत चलिए डालते हैं एडिलेड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन घटने वाली 5 बड़ी बातों पर एक नजर-

पृथ्वी शॉ की खुली पोल 

टीम इंडिया ने युवा शुभमन गिल के होने के बावजूद खराब फर्म से जूझते आ रहे पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। हालांकि वो अपने मौके को भुना नहीं पाए और मैच में स्टार्क द्वारा डाली गई दूसरी गेंद पर ही बोल्ड होकर  चलते बने। इस तरह एक बार फिर उनके बल्ले और पैड के बीच बनने वाले गैप की कमजोरी सबसे सामने निकल कर आई। जिस पर दिग्गजों समेत फैन्स ने शॉ को ट्रोल भी किया। ऐसे में भारत का शून्य पर ही पहला विकेट गिर गया था। 

मयंक हुए दिन की सबसे शानदार गेंद पर बोल्ड 

मैच के पहले दिन सबसे बेहतरीन गेंद अगर देखा जाए तो पारी के 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने डाली थी। ये गेंद पिच पर पड़ने के बाद सबसे 1.4 डिग्री सीम और स्विंग होते हुए अंदर आई। जिसे मयंक भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले व पैड के बीच गैप से होते हुए स्टंप उखाड़ ले गई।

इस तरह भारत को दूसरा झटका सिर्फ 32 रन के योग पर लगा। मयंक ने 40 गेंदों में 17 रन बनाए।

नाथन लियोन का रिकॉर्ड 10वीं बार शिकार बने पुजारा 

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद पहले ओवर से ही बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने धैर्य का शानदार परिचय दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपना पहला चौका भी 148 गेंदों बाद मारा। हालांकि वो लंबी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने आक्रामक फील्डिंग लगाकर पुजारा को शार्ट लेग पर कैच कराया। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 10 बार पुजारा का विकेट लेने वाले एकलौते गेंदबाज नाथन लियोन बने। वहीं पुजारा 160 गेंदों में 43 रन बनाकर चलते बने। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाथन लायन से आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कही ये बड़ी बात

कोहली का रन आउट रहा टर्निंग पॉइंट 

मैच के पहले दिन भारत एक समय तीन विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था तभी अजिंक्य रहाणे और कोहली के बीच गलतफहमी के कारण भारतीय कप्तान रन आउट हो गए। जिसे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में कोहली के रन आउट होने को मैच का टर्निंग पॉइंट भी बताया। इस तरह कप्तान कोहली 180 गेंदों को खेलने के बाद 74 रन बनाकर निराशाजनक रन आउट का शिकार बने। इसके साथ ही कोहली 17 साल बाद एडिलेड के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में रन आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बने। इससे 17 साल पहले 2003 में एडिलेड के ही मैदान पर सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलिया में रन आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट से मैच का पासा थोड़ा ऑस्ट्रेलिया की तरफ पलटा - नाथन लायन

कोहली के आउट होते ही बिखरी भारतीय बल्लेबाजी 

वहीं कप्तान कोहली के मैच में 188 के स्कोर पर आउट होने के बाद फिर कोई भी भारतीय बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पाए और लगातार विकेट खोते चले गये। कोहली के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 42 तो हनुमा विहारी भी सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने। जिसके चलते भारत के 6 विकेट सिर्फ 206 रन पर गिर गए। उसके बाद दिन के अंत तक रविचंद्रन अश्विन 19 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह साहा को छोड़कर सभी बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं जबकि पुछल्ले बल्लेबाज ही अब बचे हैं। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं डेविड वॉर्नर, खुद कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement