Friday, April 26, 2024
Advertisement

Ind vs Eng, 1st Test : चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 39/1, जीत से 381 रन पीछे

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं।

IANS Reported by: IANS
Updated on: February 08, 2021 17:17 IST
Ind vs Eng, 1st Test : चौथे दिन का...- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV Ind vs Eng, 1st Test : चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 39/1, जीत से 381 रन पीछे

चेन्नई| भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अभी भी 381 रनों की जरूत है। पांचवें दिन उसके पास कम से कम 90 ओवर होंगे। दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 12 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

पुजारा ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया है जबकि गिल ने 35 गेंदों पर तीन चौके लगाए हैं। भारत ने चौथे दिन के अंतिम पहर में कुल 13 ओवर का सामना किया। भारत ने रोहित शर्मा (12) का विकेट गंवाया है। रोहित को जैक लीच ने बोल्ड किया। उस समय भारत का स्कोर 25 रन था।

इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन (61 रन पर छह विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रनों का स्कोर बनाया था जबकि उसने भारत को उसकी पहली पारी में 337 रन पर आलआउट करके 241 रनों की बढ़त ले ली थी और अब उसने इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा है।

IND vs ENG : अश्विन ने चेन्नई में किया ऐसा कारनामा जो पिछले 100 सालों में कोई नहीं कर सका, देखें Video

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जोए रूट ने सर्वाधिक 40, ओली पोप ने 28, डॉमिनीक बेस ने 25, डेनियल लॉरेंस ने 18 और डॉमिनीक सिब्ले ने 16 रन बनाए। भारत के लिए अश्विन के छह विकेटों के अलावा शाहबाज नदीम ने दो और इशांत शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 300वां विकेट लेते ही इशांत ने रचा इतिहास, कपिल देव के क्लब में हुए शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement