Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs NZ: अश्विन की तारीफ में कोच राहुल द्रविड़ ने बांधें तारीफों के पुल

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैच विजेता करार देते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में देश का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज बनने की उपलब्धि बेहद ही खास है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 29, 2021 19:02 IST
 IND vs NZ: In praise of Ashwin, coach Rahul Dravid tied the bridge of praise- India TV Hindi
Image Source : BCCI  IND vs NZ: In praise of Ashwin, coach Rahul Dravid tied the bridge of praise

Highlights

  • राहुल द्रविड़ ने अश्विन को मैच विजेता करार दिया।
  • द्रविड़ ने अश्विन की तारीफ में कहा कि उनमें नया सीखने की ललक है।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट चटकाए।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैच विजेता करार देते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में देश का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज बनने की उपलब्धि बेहद ही खास है। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन टॉम लैथम को आउट कर अपना 418वां टेस्ट विकेट लिया और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। वह अब अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से पीछे हैं। 

IND vs NZ: हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले अश्विन 'कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है'

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। आप जानते हैं कि हरभजन सिंह वास्तव में एक बेहतरीन गेंदबाज थे, जिनके साथ मैंने काफी क्रिकेट खेला है। अश्विन का सिर्फ 80 टेस्ट मैचों में उनसे आगे निकलना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।’’ 

हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे। भारतीय कोच ने कहा, ‘‘अश्विन उन खिलाड़ियों में से है जो भारत के मैच विजेता है। आज भी आपने इस मुश्किल विकेट पर इस बात को महसूस किया होगा। मैच के तीसरे दिन 11 ओवर के स्पैल में उन्होंने जिस तरह से हमारी वापसी करायी वह बिल्कुल अभूतपूर्व था।’’ 

सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लेकर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘आज भी जिस तरह से उन्होंने हमें मैच में बनाये रखा वह उनकी कौशल और क्षमता को दर्शाता है।’’ 

द्रविड़ ने कहा कि तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में और सुधार किया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ उसकी गेंदबाजी और बेहतर होती जा रही है।  वह उन लोगों में से एक है जो खेल के बारे में सोचता रहता है, बदलाव करता रहता है, सुधार करता रहता है। यही कारण है कि उसे वह मिला है जहां वह आज है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement