Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एमएस धोनी के आलोचकों को विराट कोहली का करारा जवाब, बोले- उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया

एमएस धोनी के आलोचकों को विराट कोहली का करारा जवाब, बोले- उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया

कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम के बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा। 

Reported by: IANS
Published : Jun 27, 2019 11:23 pm IST, Updated : Jun 27, 2019 11:23 pm IST
एमएस धोनी के आलोचकों को विराट कोहली का करारा जवाब, बोले- उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया- India TV Hindi
Image Source : GETTY एमएस धोनी के आलोचकों को विराट कोहली का करारा जवाब, बोले- उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया

मैनचेस्टर। भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में विंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर संकट में दिखी। कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम के बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा। कोहली ने इस मैच में 72 रन बनाए और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ट्रॉफी लेने के बाद कोहली ने कहा, "मुझे अपने बल्लेबाजों से कुछ कहना नहीं है। उनको अपनी मजबूती और अपनी कमजोरी के हिसाब से तालमेल बैठाना होगा, साथ ही पिच के मुताबिक खेलना होगा। यह मेरी रणनीति है। मैं अपनी तरीके से खेलता हूं। मैं एक-दो रन लेकर खुश हूं। मेरे अधिकतर रन इसी तरह से आते हैं। हमें दो मुश्किल पिचें मिलीं, लेकिन मैं अपने योगदान से खुश हूं।"

कोहली ने कहा, "मैं शिकायत नहीं कर सकता। हम कल ही नंबर-1 टीम बने हैं। हम उसी तरह से खेल रहे हैं और इसे ही जारी रखना चाहेंगे। बीते दो मैचों में बल्ले से चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं लेकिन हमने फिर भी अच्छा किया। यह मेरे लिए काफी संतोषजनक बात है।"

कोहली ने धोनी और हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। 

कप्तान ने कहा, "धोनी जानते हैं कि उन्हें मैदान पर क्या चाहिए। जब उनका बुरा दिन होता है तो हर कोई बात करने लगता है। हमने हमेशा उनका समर्थन किया है। धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आपको आखिरी में 15-20 रन चाहिए होते हैं तो वह आपको दिला देते हैं। उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया है।"

उन्होंने कहा, "पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और धोनी ने अच्छी तरह पारी खत्म की। जब यह दोनों इस तरह से खेलते हैं तो हमें अच्छा स्कोर मिलने की उम्मीद होती है।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement