Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. के. एल राहुल ने माना, टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के सामने कीपिंग करने में होती है कठिनाई

के. एल राहुल ने माना, टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के सामने कीपिंग करने में होती है कठिनाई

के. एल. राहुल ने माना कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने कीपिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 10, 2020 10:12 pm IST, Updated : May 10, 2020 10:13 pm IST
KL Rahul - India TV Hindi
Image Source : GETTY KL Rahul 

हाल ही में टीम इंडिया के लिए विकेट कीपिंग का जिम्मा सँभालने वाले के. एल. राहुल ने माना कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने कीपिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता है। हलांकि विकेटकीपिंग राहुल की मुख्य भूमिका नहीं है लेकिन पिछले कुछ समय से के. एल राहुल ने सीमित ओवरों के प्रारूप में इसका भरपूर लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है और उनकी नजर में जसप्रीत बुमराह के सामने विकेट के पीछे खड़े होना सबसे मुश्किल है।

राहुल ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा, ‘‘विकेटकीपिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहा हूं। वह गेंदबाज जिसके सामने विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल है, जसप्रीत बुमराह है।’’

अब तक भारत की तरफ से 36 टेस्ट, 32 वनडे ओर 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला और फिर न्यूजीलैंड दौरे में भी यह भूमिका निभायी।

राहुल ने कहा कि आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलना उनके करियर के लिये महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह आरसीबी के साथ 2016 का सत्र था जो मेरे करियर के लिये महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि लोगों ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी मेरी क्षमता देखी।’’ आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके राहुल ने कहा कि यह कैरेबियाई बल्लेबाज स्मार्ट क्रिकेटर है।

ये भी पढ़ें : इरफ़ान पठान और सुरेश रैना के विदेशी लीग में खेलने की मांग पर बीसीसीआई ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी जोड़ीदार के रूप में वह लाजवाब है। मैं गेल से पहली बार तब मिला जब मैं आरसीबी में था। क्रिस के साथ मेरी सबसे अच्छी बातचीत क्रीज पर होती थी। वह स्मार्ट क्रिकेटर है और अपने खेल की योजना बनाता है। उसका टीम में होना शानदार था और वह यहां तक कि युवाओं के साथ भी दोस्ताना रवैया रखता है। ’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले राहुल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट कैप हासिल करना विशेष अहसास था। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये विशेष और भावनात्मक क्षण था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस श्रृंखला में खेलने का मौका मिलेगा तथा धोनी से कैप हासिल करना विशेष अहसास था। ’’

ये भी पढ़ें : कोरोना महामारी के बीच ये देश करवाना चाहता है आईपीएल, बीसीसीआई को भेजा आमंत्रण

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सभी प्रकार के खेलों को स्थगित या रद्द किया जा चुका है। जिसके चलते बीसीसीआई ने भी 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि साल के अंत तक आईपीएल को बीसीसीआई करवा सकती है।

( Input Bhasa )

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement