Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

आईपीएल में खेलने को लेकर अभी दुविधा में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट, दिया ये बयान

कोरोनावायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: July 21, 2020 16:47 IST
Trent Boult - India TV Hindi
Image Source : AP Trent Boult 

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि कोविड-19 संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दौरा करने को लेकर वह पहले सही व्यक्ति से बात करेंगे और फिर इस पर कोई निर्णय लेंगे। कोरोनावायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। आईपीएल का आयोजन मार्च में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड पोर्टल 1 न्यूज ने बाउल्ट के हवाले से कहा, "मैंने बहुत सारी बातें सुनी हैं कि यह इस या उस विंडो में हो रहा है, यह (न्यूजीलैंड) में हो रहा है। चीजें लगभग हर हफ्ते बदलती रहती हैं, लेकिन यह सिर्फ उन चीजों में से एक है जिसपर मुझे फैसला करना होगा।"

ये भी पढ़े : बेन स्टोक्स बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग

उन्होंने कहा, "मैं सही व्यक्ति से बात करूंगा और फिर फैसला करूंगा कि मेरे लिए, मेरे क्रिकेट के लिए और निश्चित रूप से मेरे परिवार के लिए क्या सही होगा। जाहिर है कि इसमें कई सारे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन यह उनमें से एक हैं- 'समय बताएगा'।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement