Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीसरे टी 20 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड XI को 33 रन से हराया, सिरीज़ 2-1 से की अपने नाम

तीसरे टी 20 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड XI को 33 रन से हराया, सिरीज़ 2-1 से की अपने नाम

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई और 33 रनों से मैच हार गई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Sep 16, 2017 02:21 pm IST, Updated : Sep 16, 2017 02:23 pm IST
Pakistan's captain Sarfraz Ahmed- India TV Hindi
Pakistan's captain Sarfraz Ahmed

नई दिल्ली: गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन को 33 रनों से हराकर सिरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन  ही बना पाई और 33 रनों से मैच हार गई।

वर्ल्ड इलेवन की तरफ से डेविड मिलर और थिसारा परेरा ने 32- 32 रनों का योगदान दिया। वहीं डेरैन सैमी 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले अमला 21 और तमीम इकबाल 14 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने 27 रन बनाए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी अहमद शहजाद 89 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान शहजाद ने 3 छक्के और 8 चौके जड़े। इनके आउट होने के बाद बाबर आजम ने 48 रनों का अहम योगदान दिया और शोएब मलिक ने 17 रन बनाए। मोहम्मद शहजाद को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से भी नवाजा गया।

वर्ल्ड इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए थिसारा परेरा ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं डेरैन सैमी ने 4 ओवरों में 24 रन दिए।

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले गए थे। जिसमें पहला मैच पाकिस्तान ने 20 रनों जीता। वहीं दूसरा मैच वर्ल्ड इलेवन ने 7 विकेट से जीता था। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement