Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IND vs ENG : टीम इंडिया की जीत से गदगद हुआ कोच रवि शास्त्री का दिल, ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं इस मैच में मुश्किल परिस्थिति में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत की भी कोच शास्त्री ने जमकर तारीफ की है और उन्हें साथ ही कहा कि 'मैंने भारत में इससे आक्रामक पारी नहीं देखी।'  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 06, 2021 16:58 IST
Ravi Shastri Happy with team India win, big statement given to Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ravi Shastri Happy with team India win, big statement given to Rishabh Pant

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने पारी और 25 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। सीरीज का पहला मैच हारकर भारत 0-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए भारत ने अगले तीन मैचों में इंग्लिश टीम को धूल चटाई। भारतीय टीम की इस लाजवाब परफॉर्मेंस से कोच रवि शास्त्री काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें - कोहली ने की रोहित की जमकर तारीफ तो अश्विन को बताया सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

शास्त्री ने मैच के बाद कहा "सीरीज जीतना बेहतरीन अहसास है। युवाओं को कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन करते देखना संतोषजनक है। पंत और वाशि (वॉशिंगटन सुंदर) ने जिस तरह से खेला ... दबाव हम पर था लेकिन वहां से 360 तक पहुंचना अविश्वसनीय था। हमारे खिलाड़ियों ने ने एक समय में केवल एक श्रृंखला ली। टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में कभी नहीं सोचा था। जब हम प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर थे और जब हम नहीं खेल रहे थे तब चीजें बदल गईं।"

वहीं इस मैच में मुश्किल परिस्थिति में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत की भी कोच शास्त्री ने जमकर तारीफ की है और उन्हें साथ ही कहा कि 'मैंने भारत में इससे आक्रामक पारी नहीं देखी।'

ये भी पढ़ें - मैच के बाद ऋषभ पंत ने खोला राज, बताया कैसे किया अपनी विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी में सुधार

पंत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए शास्त्री ने कहा "पंत शानदार रहे। हम उस पर कठोर थे। कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है। उन्हें बिना किसी अनिश्चित शब्दों के कहा गया था कि उन्हें खेल का थोड़ा और सम्मान करना है। उसे अपना वजन कम करने के साथ-साथ अपनी विकेट कीपिंग पर भी मेहनत की। हमें पता है कि उसके पास कितनी प्रतिभा है और उसने जवाब दिया है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपने पर काफी काम किया है और परिणाम यहाँ देखने को मिला। कल की पारी भारत में मैंने देखी सबसे अच्छी विरोधी पारी थी। यह दो चरण की पारी थी। उन्होंने रोहित के साथ अपनी प्रकृति के खिलाफ खेलते हुए एक साझेदारी बनाई - यह करना आसान नहीं है - और 50 के बाद उसने तेजी से खेलना शुरू किया। उसकी कीपिंग अच्छी थी और वॉशिंगटन सुंदर लाजवाब थे।"

ये भी पढ़ें - IND v ENG : जीत के बाद अक्षर पटेल ने अपने गेम प्लान को लेकर किया बड़ा खुलासा

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेहमान इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के टर्निंग ट्रैक पर संघर्ष करती हुई नजर आई।

भारतीय फिरकी गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 205 रन बनाकर ढ़ेर गई। इंग्लैंड के इस स्कोर के जवाब में भारत ने ऋषभ पंत के दमदार शतक और वाशिंग्टन सुंदर 96 रनों की पारी की मदद से 365 रनों का स्कोर खड़ कर 165 रन की बढ़त हासिल की। इस दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 135 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की तरफ दूसरी पारी में अक्सर पटेल और अश्विन ने 5-5 विकेट अपने नाम किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement