Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कप्तान हरमनप्रीत कौर शेफाली वर्मा को देती हैं बड़े शॉट खेलने की आजादी

शेफाली ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया। 16 साल की इस युवा बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 29, 2020 18:41 IST
Harmanpreet Kaur, Shafali Verma, T20 World Cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shafali Verma

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर शेफाली वर्मा की तारीफ की है और कहा है कि वह इस युवा बल्लेबाज को बड़े शॉट्स खेलने से नहीं रोकतीं। शेफाली ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया। 16 साल की इस युवा बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "शेफाली उस तरह की खिलाड़ी हैं जो बड़े शॉट्स खेलना पसंद करती हैं और हमें उन्हें ऐसा करने से रोकते नहीं हैं। उन्हें यह करते रहना जारी रखना चाहिए। उन्हें अपने खेल का लुत्फ लेते रहना चाहिए।"

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के लीग चरण का अंत ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहते हुए किया है। टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। कप्तान चाहती हैं कि टीम इस फॉर्म को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखे।

उन्होंने कहा, "जब आप जीत रहे होते तो लय बनाए रखना जरूरी होता है। आप काफी मेहनत करते हो, इसलिए आप इस लय को गंवाने का नुकसान नहीं उठा सकते।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement