मेड्रिड: ओलम्पिक और तीन बार की विश्व बैडमिंटन चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 17-21, 21-11 से हराकर रविवार को जापान ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया। मारिन ने एक घंटे 15 मिनट में यह मैच जीता।
स्पेनिश खिलाड़ी मारिन करियर में तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के एक महीने बाद कोर्ट पर लौटी थीं।
महिला एकल के अलावा मौजूदा विश्व चैम्पियन जापान के केंटो मोमोटा ने थाईलैंड के खोसित फेटप्रदब को एकतरफा मुकाबले में 21-14, 21-11 से मात देकर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता।