Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

कोरोना के चलते वाशिंगटन सुंदर से दूर अलग घर में रह रहे उनके पिता

भारतीय टीम के क्रिकेटर वाशिंटगन सुंदर के पिता का कहना है कि वह कोरोना वायरस के खतरे के कारण अपने लड़के से दूर रह रहे हैं।

IANS Reported by: IANS
Updated on: May 20, 2021 11:27 IST
कोरोना के चलते...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SUNDARWASHI5 कोरोना के चलते वाशिंगटन सुंदर से दूर अलग घर में रह रहे उनके पिता

चेन्नई। भारतीय टीम के क्रिकेटर वाशिंटगन सुंदर के पिता का कहना है कि वह कोरोना वायरस के खतरे के कारण अपने लड़के से दूर रह रहे हैं। सुंदर इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं और वह बुधवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई पहुंचे हैं।

सुंदर के पिता एम. सुंदर चेन्नई में आयकर विभाग में काम करते हैं, जिस कारण उन्हें सप्ताह में दो-तीन दफ्तर जाना पड़ता है। सुंदर के पिता ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "सुंदर आईपीएल के बाद जब घर आए तो मैं अलग घर में रहता था। मेरी पत्नी और पुत्री सुंदर के साथ रहती थी, क्योंकि ये लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं। मैं सुंदर को वीडियो कॉल पर देखता हूं। मैं नहीं चाहता कि उसे मेरी वजह से कोरोना का जोखिम उठाना पड़े।"

एम सुंदर ने कहा कि उनके बेटे का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना था और उसके पास इसे पूरा करने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा, "सुंदर हमेशा लॉर्ड्स और इंग्लैंड के अन्य जगहों में खेलना चाहते थे। वह किसी भी कीमत पर यह दौरा मिस नहीं करना चाहते थे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement