Saturday, April 27, 2024
Advertisement

2021 में पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

इस दौरे पर भारत को पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है जबकि आखिरी मैच 10 सितंबर से 14 सितंबर तक ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 18, 2020 17:15 IST
Team India will go to England to play a five-match Test series in 2021, see full schedule- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India will go to England to play a five-match Test series in 2021, see full schedule

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उन्होंने मेजबान टीम से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का ऐलान हाल ही में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को प्रेस रिलीज के जरिए किया।

इस दौरे पर भारत को पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है जबकि आखिरी मैच 10 सितंबर से 14 सितंबर तक ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - कोविड-19 के कारण लगे 8 महीने के ब्रेक के बाद विदर्भ के खिलाड़ी इस हफ्ते शुरू करेंगे ट्रेनिंग

ये है भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम

4-8 अगस्त, पहला टेस्ट मैच, ट्रेंट ब्रिज

12-16 अगस्त, दूसरा टेस्ट मैच, लॉर्ड्स
25-29 अगस्त, तीसरा टेस्ट मैच, एमरल्ड हेडिंग्ले
2-6 सितंबर, चौथा टेस्ट मैच, किआ ओवल
10-14 सेप्ट, 5 वां टेस्ट मैच, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड

ये भी पढ़ें - PSL 2020 : वसीम अकरम ने कराची किंग्स के पीएसएल खिताब को डीन जोन्स को किया समर्पित

वहीं अगले साल इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का भी दौरा करेगी। 16 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर दो टी20 मैच खेलेगी। इस सीरीज के बाद दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए उड़ान भरेगी।

बता दें इंग्लैंड ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2005 में किया था। 

अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड को भारत में लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने के लिए आना है, लेकिन बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के कहर की वजह से अभी तक इसके कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सोरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड सीरीज की मेजबानी वह भारत में ही करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि अगर इस सीरीज में कोई अड़चन आती है तो यूएई उनका बैकअप ऑप्शन होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement