Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वकार यूनिस की आईसीसी को सलाह, टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल हो एक ब्रांड की गेंद

वकार यूनिस की आईसीसी को सलाह, टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल हो एक ब्रांड की गेंद

वकार ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने में मुश्किल होती है। 

Reported by: Bhasha
Published : Sep 03, 2020 06:47 pm IST, Updated : Sep 03, 2020 06:47 pm IST
Waqar Younis's advice to ICC, use a brand ball in Test cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Waqar Younis's advice to ICC, use a brand ball in Test cricket

कराची। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने गुरूवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने में मुश्किल होती है। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल के इंग्लैंड दौरे पर ड्यूक गेंद से खेली जिसमें उसे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवानी पड़ी। यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये एक कॉलम में लिखा,‘‘मैं कई वर्षों तक ड्यूक गेंद का बड़ा हिमायती रहा लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिये पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें - टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से प्रभावित हैं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस

उन्होंने लिखा,‘‘यह मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड लेकिन आईसीसी को यह फैसला करना चाहिए। गेंदबाजों के लिये दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है।’’ 

ये भी पढ़ें - पहलवान सिमरन को दिल्ली सरकार से अभी तक नहीं मिली पुरस्कार राशि, 2018 में किया था वादा

ड्यूक के अलावा कूकाबुरा और एसजी गेंद अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल की जाती है। भारतीय टीम एसजी गेंदों का इस्तेमाल करती है तो इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टंडीज ड्यूक गेंद और अन्य देश कूकाबुरा का इस्तेमाल करते हैं। 

ये भी पढ़ें - खिलाड़ियों के साथ जरूरी लोगों को ही ‘बायो बबल’ का हिस्सा होना चाहिए : नेस वाडिया

आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड में मौसम के कारण इससे कोई परेशानी नहीं हुई। 

उन्होंने कहा,‘‘दोनों टीमों को हालिया टेस्ट श्रृंखला के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से हुई। मुझे नहीं लगता की इंग्लैंड में मौसम को देखते हुए वास्तव में यह कोई बड़ा मुद्दा था। ’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement