Sunday, May 19, 2024
Advertisement

मुंबई को हराने के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : हसी

रांची: चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज माइकल हसी ने शनिवार को कहा कि आईपीएल-8 में अच्छे लय में नजर आ रहे मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराने के लिए उनकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

IANS
Updated on: May 23, 2015 15:53 IST
मुंबई को हराने के लिए...- India TV Hindi
मुंबई को हराने के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : हसी

रांची: चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज माइकल हसी ने शनिवार को कहा कि आईपीएल-8 में अच्छे लय में नजर आ रहे मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराने के लिए उनकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। खिताबी मुकाबला रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में होना है। सुपरकिंग्स शुक्रवार रात जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स को तीन विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गए।

वेबसाइट आईपीएलटी20 डॉट कॉम के अनुसार हसी ने कहा, "मुंबई इंडियंस अच्छी टीम है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है। इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमें मैच में अच्छी शुरुआत करनी होगी और फिर इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।"

हसी के अनुसार, "यह वर्ष-2013 के संस्करण की तरह है। हम उस समय पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर सीधे फाइनल में पहुंचे और फिर फाइनल में उनसे हार गए। इस बार क्वालीफायर में हम उनसे हारे हैं। उम्मीद है कि फाइनल में नतीजा अलग होगा।"

गौरतलब है कि हसी ने दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सुपरकिंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 46 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। सुपरकिंग्स 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों तक 61 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रहे थे।

इसके बाद हसी और महेंद्र सिंह धौनी ने 47 रनों की साझेदारी कर सुपरकिग्स को जीत के करीब पहुंचाया।

इस बारे में हसी ने कहा, "यह कठिन विकेट था, लेकिन हमें बस एक साझेदारी बनाने की जरूरत थी। लक्ष्य बड़ा नहीं था, इसलिए हम जानते थे कि अगर साकारात्मक क्रिकेट खेलें तो कामयाबी मिल सकती है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement