Sunday, May 05, 2024
Advertisement

ENG vs WI : वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स ने कहा, जीत में लंबे समय तक की तैयारियों ने अहम भूमिका निभाई

 वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को ही इंग्लैंड पहुंच गयी थी और इसके बाद टीम जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर रही थी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 15, 2020 13:55 IST
West Indies coach Phil Simmons said long-term preparations played a key role in the victory- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES West Indies coach Phil Simmons said long-term preparations played a key role in the victory

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स का मानना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण जल्दी आने से खिलाड़ियों को तैयारी के लिये काफी समय मिल गया जिसने टीम की साउथहैंपटन में पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभायी। वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को ही इंग्लैंड पहुंच गयी थी और इसके बाद टीम जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर रही थी। उसने रविवार को अंतिम दिन मेजबान टीम को चार विकेट से बात दी और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। 

कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद इस श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ। सिमन्स ने गुरूवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसका प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा। हम काफी समय से यहां हैं, हमने नेट में काफी बेहतरीन गेंदबाजी क्योंकि हमारे पास यहां करीब 11 तेज गेंदबाज थे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने दिनों की याद नहीं करना चाहता लेकिन हम इंग्लैंड आते और पहले टेस्ट से पहले तीन या चार अभ्यास मैच खेलते थे। टेस्ट मैचों के बीच हम तीन दिवसीय या चार दिवसीय मैच भी खेला करते थे। इसलिये मुझे लगता है कि अभ्यास का वो समय काफी लंबा चलता था जिसके बाद हम पहला टेस्ट खेलते थे।’’ 

ये भी पढ़ें - ENG vs WI : जो रूट की वापसी से बढ़ेगा इंग्लैंड का मनोबल, वेस्टइंडीज की निगाहें सीरीज जीतने पर

सिमन्स ने पहले टेस्ट में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ भी की विशेषकर जर्मेन ब्लैकवुड की जिन्होंने अंतिम दिन 95 रन की निर्णायक पारी खेली और शैनन गैब्रियल की जिन्होंने मैच में नौ विकेट हासिल किये। लेकिन साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अहंकार से बचने की भी चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये वो शानदार जीत थी क्योंकि मुझे लगता है कि इससे साफ पता चलता है कि खिलाड़ियों ने पिछले चार से पांच हफ्ते में काफी कड़ी मेहनत की है। यह शीर्ष स्तर का टेस्ट मैच रहा, जिसमें दोनों टीमों ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली और अंतिम घंटे में इसका नतीजा किसी भी टीम की ओर जा सकता था।’’ 

कोच ने कहा, ‘‘ लेकिन आपको अहंकारी होने से बचना होगा और ऐसा आप तभी कर सकते हो जब आप वही चीजें करो जो आप शुरूआती टेस्ट से पहले कर रहे थे। इस समय वो टेस्ट बीती बात हो चुका है। हमें अब गुरूवार से सोमवार तक चलने वाले मुकाबले के बारे में सोचना होगा। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement