Friday, March 29, 2024
Advertisement

World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले चहल की रसेल को चेतावनी, कहा- यह आईपीएल नहीं है

युजवेंद्र चहल का मानना है कि टी20 लीग में शानदार बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल समेत कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिये भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में दबाव अलग किस्म का होगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 24, 2019 14:39 IST
World Cup 2019: वेस्टइंडीज के...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले चहल की रसेल को चेतावनी, कहा- यह आईपीएल नहीं है

मैनचेस्टर। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि टी20 लीग में जबर्दस्त बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल समेत कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिये भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में ‘परिस्थितिजन्य दबाव’ अलग किस्म का होगा।

वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ से लगभग बाहर है और रसेल की चोट ने उसकी समस्यायें और बढ़ा दी है। अब तक विश्व कप के चार मैचों में छह से कम की औसत से सात विकेट ले चुके चहल ने कहा, ‘‘हमने रणनीति बनाई है। रसेल आक्रामक बल्लेबाज है लेकिन हमने उसे काफी गेंदबाजी की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश के लिये खेलना आईपीएल खेलने से एकदम अलग है। इसमें मैच जीतने का दबाव उन पर भी उतना ही होगा जितना हम पर है। वे जीत के लिये बेचैन हैं और फार्म वापिस पाने की कोशिश में जुटे हैं। हालात एकदम अलग हैं।’’रसेल चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले।

चहल ने कहा, ‘‘रसेल चार बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आते हैं और उन्हें भी पता है कि ऐसे हालात में कैसे खेलना है। हम भी मैच के मुताबिक रणनीति बनायेंगे।’’ अफगानिस्तान के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी उपयोगिता साबित की।

चहल ने कहा, ‘‘हमने 230 से कम रन बनाये थे जिसके नकारात्मक और सकारात्मक दोनों पहलू हैं। इस तरह के मैच जीतने पर हौसला मिलता है कि हम कम स्कोर वाले मैच भी जीत सकते हैं।’’

उन्होंने कठिन पिच पर अर्धशतक बनाने वाले केदार जाधव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पहली पारी में केदार की बल्लेबाजी शानदार थी जब पिच टर्न ले रही थी। हमें लगा कि हम 270 के करीब रन बना लेंगे लेकिन उन्होंने इतनी अच्छी गेंदबाजी की कि हम 30-40 रन पीछे रह गए।’’

चहल ने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा डाट गेंद डालने का था ताकि आखिरी ओवरों में उन्हें छह या सात की औसत से रन बनाने हों। कई बार आप 350 रन बनाकर भी हार जाते हैं और कई बार 250 रन बनाकर भी जीत जाते हैं, यह मानसिकता की बात है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement