Sunday, May 05, 2024
Advertisement

हरभजन सिंह को यह चैलेंज देने के बाद युवराज सिंह को मांगनी पड़ी माफी, सचिन-रोहित को भी किया था नॉमिनेट

युवराज सिंह ने लिखा 'इस चुनौतीपूर्ण समय में, मैं खुद से यह प्रण कर चुका हैं कि मैं कोविड-19 से खुद को बचाने के लिए घर पर ही रहूंगा और तब तक इसे जारी रखूंगा जब तक यह जरूरी होगा।'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 25, 2020 14:03 IST
Yuvraj Singh gave Sachin, Rohit and Harbhajan this special challenge, Bhajji said Dont underestimate- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/YUVRAJ SINGH Yuvraj Singh gave Sachin, Rohit and Harbhajan this special challenge, Bhajji said Dont underestimate me

कोरोनावायरस ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। इस महामारी के कारण देश में तीसार लॉकडाउन चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि चौथा लॉकडाउन भी लगेगा लेकिन उसके नए नियम होंगे। ऐसे में क्रिकेटर्स समेत सभी हसतियां घर में बंद रहने पर मजबूर हैं और वह इस दौरान अपने फैंन्स से भी ऐसा करने की उम्मीद कर रहे हैं। घर पर रहने की वजह से खिलाड़ियों को अकसर बोरियत होने लगती है ऐसे में या तो वह अपने साथी खिलाड़ियों से लाइव वीडियो चैट कर रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं।

इसी कड़ी में भारतीय पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने घर पर रहने के लिए एक खास चैलेंज बनाया है जिसके लिए उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को नॉमिनेट किया है.

इस चैलेंज में युवराज सिंह टेढ़े बल्ले से नॉकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवराज सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा 'इस चुनौतीपूर्ण समय में, मैं खुद से यह प्रण कर चुका हैं कि मैं कोविड-19 से खुद को बचाने के लिए घर पर ही रहूंगा और तब तक इसे जारी रखूंगा जब तक यह जरूरी होगा।'

ये भी पढ़ें - लॉकडाउन से परेशान हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, पूछा- आज कौन सा दिन है

युवी ने आगे लिखा 'मैं मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, हिटमैन रोहित शर्मा और टर्बनेटर हरभजन सिंह, दीया मिर्जा को नॉमिनेट करूंगा।'

इस वीडियो में युवराज सिंह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के लिए तो ये चैलेंज पूरा करना आसान होगा, लेकिन हरभजन सिंह के लिए नहीं।

हरभजन सिंह ने तुरंत युवराज सिंह को जवाब देते हुए कहा 'मुझे कम ना आंके मिस्टर सिंह.... चैलेंज स्वीकार है।'

ये भी पढ़ें - विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम में ईश सोढ़ी ने इसे चुना 'नंबर वन'

इसके बाद युवराज सिंह ने हरभजन सिंह से माफी भी मांगी।

उल्लेखनीय है, क्रिकेटर्स के अलावा भी अन्य खेलों के खिलाड़ी एक दूसरे को घर में रहने की मुहीम के तहत चैलेंज देते रहते हैं। भारतीय पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति ने भी कुछ ऐसा चैलेंज देकर सानिया मिर्जा​, बजरंग पुनिया और सानया नेहवाल को नॉमिनेट किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement