अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए सपोर्ट स्टाफ में 2 नए सदस्यों की नियुक्ति की है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग के साथ जगह मिली है। पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट में अफगान टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो उनसे आगामी एशिया कप में बेहतर खेल देखने की उम्मीद की जा सकती है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान ने अपनी फील्डिंग को सुधारने के लिए नए कोच की नियुक्ति की है।
आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी को अफगानिस्तान ने बनाया अपना फील्डिंग कोच
एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जॉन मूनी को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। जॉन मूनी एशिया कप से ठीक पहले टी20 ट्राई सीरीज की तैयारियों को लेकर चल रहे ट्रेनिंग कैंप में टीम से जुड़ेंगे। इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। जॉन मूनी इससे पहले भी साल 2018 से लेकर 2019 तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच थे जब अफगान टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जो भारत के खिलाफ था। इसके अलावा जॉन मूनी को लेकर और बात की जाए तो वह साल 2019 में वेस्टइंडीज टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं और आयरलैंड महिला टीम के इस साल जनवरी से अस्थायी कोच थे।
43 साल के जॉन मूनी के क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2006 से लेकर 2015 तक आयरलैंड टीम की तरफ से 64 वनडे, 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान वह साल 2007, 2011 और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2009 के अलावा 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में भी आयरलैंड स्क्वाड का हिस्सा थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद जॉन मूनी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से लेवल 3, 2 और 1 में कोचिंग सर्टिफिकेट को हासिल किया।
नए फीजियोथेरेपिस्ट की भी नियुक्ति की
अफगान टीम ने अपने सपोर्ट स्टाफ में नए फील्डिंग कोच के अलावा नए फीजियोथेरेपिस्ट की भी नियुक्ति की है, जो श्रीलंका के निर्मलन थानाबालासिंगम हैं जो 2020 से ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स के फिजियोथेरेपिस्ट रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने हाई-परफॉर्मेंस के रूप में काम किया था। एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 सितंबर को होने वाले हांगकांग के खिलाफ मैच के साथ करेगी।
ये भी पढ़ें
Duleep Trophy 2025: कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला, कब और कहां देख पाएंगे Live; जानें यहां
जॉस बटलर ने खेली तूफानी पारी, चौके और छक्कों की झड़ी लगाकर इस क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री