Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes 2021-22: दूसरे टेस्ट के शुरू होने से ठीक पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान कमिंस बाहर

Ashes 2021-22: दूसरे टेस्ट के शुरू होने से ठीक पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान कमिंस बाहर

पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू होने से कुछ देर पहले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। एडिलेड मे खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट से ठीक पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस मैच से बाहर हो गए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Dec 16, 2021 07:59 am IST, Updated : Dec 16, 2021 08:04 am IST
Captain Cummins- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ashes 2021-22 Second Test Australia vs England Captain Cummins covid

Highlights

  • दूसरा टेस्ट शुरू होने से कुछ देर पहले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा
  • एडिलेड मे खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट से ठीक पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस मैच से बाहर
  • रेस्टोरेंट में उनके पास वाली टेबल पर बैठा शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया

पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू होने से कुछ देर पहले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। एडिलेड मे खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट से ठीक पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल, कमिंस रेस्टोरेंस में एक कारोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि कमिंस एडिलेड के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे इस दौरान उनके पास वाली टेबल पर बैठा शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया है। घटना के तुरंत बाद कमिंस ने तुरंत रेस्टोरेंट छोड़ दिया और अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी।  कमिंस को अब सात दिन आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। एडिलेड टेस्ट में कमिंस की जगह माइकल नासेर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। वहीं टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है।

ISL: मुंबई सिटी ने चेन्नई के अजेय क्रम को रोका,अंक तालिका में टॉप पर जगह मजबूत की

बता दें कि कमिंस का बाहर होना कंगारू टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। कमिंस के बाहर होने से टीम के दो बेहतरीन तेज गेंदबाज इस मैच में नहीं खेलेंगे। जोश हेजलवुड पहले ही चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके हैं।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement