Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IND vs PAK: वर्ल्ड कप के बीच भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 दिसंबर को फिर खेला जाएगा मैच

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अगले महीने एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इस मैच की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: November 08, 2023 15:51 IST
Ind vs pak- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत-पाकिस्तान मैच

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के लिए फैंस हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस टूर्नामेंट के बीच में ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। इन दोनों देशों की क्रिकेट टीमें अगले महीने एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मैच कब और कहां खेला जाएगा आइए आपको पूरी डिटेल बताते हैं। 

भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

भारत-पाकिस्तान की टीमें अगले महीने अंडर-19 एशिया कप में आमने सामने होंगी। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 10 दिसंबर को दुबई में आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी और फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

8 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट 

अंडर-19 एशिया कप 2023 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में रखा गया है। पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, जापान, यूएई और बांग्लादेश हैं।

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल 

  1. 8 दिसंबर - भारत बनाम अफगानिस्तान
  2. 10 दिसंबर - भारत बनाम पाकिस्तान 
  3. 12 दिसंबर - भारत बनाम नेपाल 
  4. 15 दिसंबर - दोनों सेमीफाइनल मैच
  5. 17 दिसंबर - फाइनल मैच

टीम इंडिया ने 8 बार जीता खिताब 

टीम इंडिया अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है। भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार साल 2021 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी। 

एशिया कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 

  1. 1989: भारत
  2. 2003: भारत
  3. 2012: भारत और पाकिस्तान (शेयर) 
  4. 2013: भारत
  5. 2016: भारत
  6. 2017: अफगानिस्तान
  7. 2018: भारत 
  8. 2019: भारत
  9. 2021: भारत 

ये भी पढ़ें

ICC Rankings: मोहम्मद​ सिराज का नंबर एक पर जलवा, शाहीन अफरीदी औंधे मुंह गिरे

शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज, बाबर आजम की बादशाहत खत्म, विराट कोहली का भी धमाका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement