ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल ओवन चोट की वजह से पूरी बचे हुए टी-20 मैच और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान ओवन के हेलमेट पर एक तेज गेंद लगी थी।
मिचेल ओवन को करना होगा 12 दिन का आराम
गेंद लगने के बाद मिचेल ओवन का कंकशन टेस्ट हुआ, जिसमें वह उस वक्त पास हो गए थे। लेकिन बाद में उन्हें परेशानी महसूस हुई, जिस वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कंकशन गाइडलाइंस के मुताबिक ओवन को 12 दिन आराम करना होगा। इस वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 और तीन वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब है कि उन्हें अपने वनडे डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
दो और खिलाड़ी हुए वनडे सीरीज से बाहर
ओवन के अलावा, दो और खिलाड़ी मैट शॉर्ट और लांस मॉरिस भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट, जो T20I और वनडे सीरीज दोनों का हिस्सा थे, वह वेस्टइंडीज में चोट लगने के बाद अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। चोट की वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। अब वह आगामी घरेलू सीजन से पहले पूरी तरह फिट होना चाहेंगे।
आरोन हार्डी और मैथ्यू कुहनेमन रहेंगे टीम के साथ
मॉरिस की बात करें तो उन्होंने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की है और अब आगे की मेडिकल जांच के लिए पर्थ लौट आए हैं। आरोन हार्डी और मैथ्यू कुहनेमन, जो पहले से ही टी20I टीम का हिस्सा हैं, अब वह वनडे सीरीज के लिए भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। हार्डी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे। वहीं कुहनेमन की बात करें तो उन्होंने पिछले तीन सालों से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। इस बीच, जोश इंगलिस जो बीमार होने के कारण दूसरे टी20I मैच से बाहर थे, वह भी टीम के साथ बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की सगाई, जानिए कौन हैं उनकी हमसफर
जिस खिलाड़ी ने नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल मैच उसे बनाया गया कोच, शार्दुल ठाकुर की टीम के साथ जुड़े