Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में पाकिस्तान, बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में पाकिस्तान, बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया जा सका है। इस बीच खबर आ रही है कि बाबर आजम को नई भूमिका देने के बारे में सोचा जा रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 23, 2025 17:22 IST, Updated : Jan 23, 2025 17:22 IST
babar azam
Image Source : GETTY बाबर आजम

Pakistan Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। इस दिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। धीरे धीरे चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख करीब आ रही है, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। इस बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है। पता चला है कि पाकिस्तान की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में पूर्व कप्तान बाबर आजम को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

सैम अयूब का इंतजार कर रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी तक पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीमों के ऐलान किया जा चुका है। पाकिस्तान की टीम में देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि वे सैम अयूब का इंतजार कर रहे हैं। सैम अयूब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान वे चोटिल हो गए थे। उनकी चोट काफी गंभीर है और इस बात की संभावना कम ही है कि अयूब चैंपियंस ट्रॉफी तक वापसी कर पाएंगे। इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेंशन में है। सवाल ये है कि अब पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग कौन करेगा। इसको लेकर अपडेट सामने आ रहा है। 

फखर जमां की हो सकती है वापसी, बाबर आजम के साथ कर सकते हैं ओपनिंग 

माना जा रहा है कि फखर जमां की लंबे समय बाद पाकिस्तान की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। वे एक ओपनर होंगे और उनके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज बाबर आजम हो सकते हैं। बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में तो पाकिस्तान के लिए कई बार ओपनिंग की है, लेकिन वनडे में ऐसा कम ही किया है। अगर रिकॉर्ड खंगालें तो पता चलता है कि बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए वनडे में केवल दो ही बार ओपनिंग की है, उसमें भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है। साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम ओपनिंग के लिए आए थे। एक बार उनके बल्ले से चार और दूसरी बार 22 रन आए। इसके बाद वे फिर से तीन नंबर पर ही लौट गए। 

जल्द किया जा सकता है पाकिस्तानी टीम का ऐलान 

बाबर आजम को वनडे में ओपनिंग करना एक रिस्की काम होगा। लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है तो बाबर आजम को कुछ नए तरह की जिम्मेदारी निभानी होगी। हालांकि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी बात नहीं कही गई है। बाबर आजम और फखर जमां को ओपनिंग कराने की बात कयास भर है। ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। देखना होगा कि पीसीबी की ओर से कब तक टीम का ऐलान किया जाता है और उसमें कौन कौन से खिलाड़ी शामिल होते हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मुकाबला, अभी से जान लीजिए

IND vs ENG: RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, करोड़ों के खिलाड़ी भारत में ढेर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement