Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे बाबर आजम, कोहली और धवन जैसे बल्लेबाज भी हो गए पीछे

इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे बाबर आजम, कोहली और धवन जैसे बल्लेबाज भी हो गए पीछे

Babar Azam ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के बाबर आजम ने 29 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 14, 2025 16:14 IST, Updated : Feb 14, 2025 18:03 IST
बाबर आजम, शिखर धवन और विराट कोहली
Image Source : AP बाबर आजम, शिखर धवन और विराट कोहली

Babar Azam ODI Runs: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। फाइनल मैच में भी वह सिर्फ 29 रन बना पाए। लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। 

बाबर आजम ने किया कमाल

मैच में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब फखर जमां और सऊद शकील जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह भी 34 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों, लेकिन वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे करने में जरूर सफल रहे। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने हाशिम अमला के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है। बाबर और अमला दोनों ने ही वनडे क्रिकेट की 123 पारियों में 6000 रन पूरे किए हैं। 

कोहली और धवन भी हो गए पीछे

बाबर आजम ने छह हजार रन पूरे करते ही विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। कोहली ने वनडे में छह हजार रन 136 पारियों में पूरे किए थे। जबकि धवन ने ऐसा 140 पारियों में किया था। वहीं बाबर पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज छह हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे पिछला रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम था, जिन्होंने 162 पारियों में छह हजार वनडे रन पूरे किए थे। 

ODI में सबसे कम पारियों में 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज: 

  • हाशिम अमला- 123 पारी
  • बाबर आजम- 123 पारी
  • विराट कोहली- 136 पारी
  • केन विलियमसन- 139 पारी
  • डेविड वॉर्नर- 139 पारी
  • शिखर धवन- 140 पारी

पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में लगा चुके 19 शतक

बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतरीन प्लेयर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2015 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने 126 वनडे मैचों में कुल 6019 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी में पिछले 12 साल से एक भी मैच नहीं जीत सकी ये वर्ल्ड चैंपियन टीम, इस बार भी काफी कमजोर स्क्वाड

Champions Trophy 2025 से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, रिप्लेसमेंट का आखिरकार करना पड़ा ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement