Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच के दौरान बाबर आजम गुस्से पर नहीं रख पाए काबू, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव, देखें Video

मैच के दौरान बाबर आजम गुस्से पर नहीं रख पाए काबू, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव, देखें Video

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जिसमें एक मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान वह विपक्षी टीम के खिलाड़ी की किसी बात पर अपना आपा खोते हुए नजर आए।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jan 28, 2024 12:34 IST, Updated : Jan 28, 2024 12:34 IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB बाबर आजम

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का 12वां मुकाबला दूरदंतो ढ़ाका और रंगपूर राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें मैदान पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्लेबाजी के दौरान एक अलग की रूप देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं। बाबर जो अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं वह मुकाबले के दौरान अपना आपा खोते हुए नजर आए। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

विकेटकीपर की बात पर भड़क गए बाबर आजम

बाबर आजम बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में रंगपुर राइडर्स की टीम से खेल रहे हैं। उनकी टीम का 28 जनवरी को मुकाबला दूरदंतो ढ़ाका के साथ था। इस मुकाबले के 13वें ओवर के खत्म होने के बाद बाबर काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए जिसमें वह विपक्षी टीम के विकेटकीपर इरफान सुक्कुर की किसी बात पर भड़के हुए थे और दोनों के बीच बहस भी हो रही थी। इस दौरान बाबर बेहद गुस्से में नजर आए। इसके बाद मैदानी अंपायर को माहौल शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा। हालांकि आखिर लड़ाई किस बात पर हुई है। इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। बाबर आजम की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बाबर की पारी के दम पर टीम ने दर्ज की आसान जीत

इस मुकाबले में बाबर आजम के बल्ले से 46 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। इसके दम पर रंगपुर राइडर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 183 के स्कोर पर पहुंचने में कामयब रही। वहीं इसके जवाब में दूरदंतो ढ़ाका की टीम 16.3 ओवरों में 104 रन बनाकर सिमट गई और उसे मुकाबले में 79 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

सिर्फ 4 रनों से दोहरे शतक से चूके ओली पोप, फिर भी भारतीय धरती पर किया ये बड़ा करिश्मा

रिंकू सिंह के पुराने दोस्त ने लगाया तूफानी शतक, IPL में साथ खेल चुके हैं मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement