Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने यूनिस खान को एक झटके में छोड़ा पीछे, पाकिस्तानी टीम के लिए किया ऐसा

बाबर आजम ने यूनिस खान को एक झटके में छोड़ा पीछे, पाकिस्तानी टीम के लिए किया ऐसा

Babar Azam: पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया और 50 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 05, 2025 02:04 pm IST, Updated : Apr 05, 2025 02:07 pm IST
बाबर आजम- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम

Babar Azam: पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। पूरी सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। तीसरा वनडे मुकाबला पाकिस्तानी टीम ने 43 रनों से गंवा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 221 रनों पर ही सिमट गई और सीरीज हारने में क्लीन स्वीप की बेइज्जती झेली। तीसरे मैच में बाबर आजम को छोड़कर पाकिस्तान के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। बाबर ने अर्धशतक जड़ते ही पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में यूनिस खान को पीछे कर दिया। 

बाबर आजम ने खेली 50 रनों की पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में बाबर आजम का ये 56वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। वह पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यूनिस खान को पीछे कर दिया है। यूनिस ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 55 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। 

पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में लगा चुके 19 शतक

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह पाकिस्तानी टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट के 131 मैचों में कुल 6235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। बाबर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। 

बेन सियर्स ने हासिल किए पांच विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बाबर आजम ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में विफल साबित हुए। अब्दुला शफीक (33 रन) और मोहम्मद रिजवान (37 रन) ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन ये प्लेयर्स अपनी पारियों को बड़ा नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 34 रन देकर पांच अहम विकेट हासिल किए और मैच जिताने में अहम योगदान दिया। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement