Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नजर हटी, दुर्घटना घटी; पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कर दिया ब्लंडर, कुछ इस तरह से हुआ रन आउट

नजर हटी, दुर्घटना घटी; पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कर दिया ब्लंडर, कुछ इस तरह से हुआ रन आउट

एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 21, 2025 10:35 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 10:38 pm IST
Mohammad Nawaz run-out- India TV Hindi
Image Source : X/BCCI मोहम्मद नवाज रन आउट

Mohammad Nawaz Run Out: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 स्टेज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 58 रन बनाए। लेकिन इस मैच में जिस तरह से पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज आउट हुए, उसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बात हो रही है। उनको उसके लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए मोहम्मद नवाज

मोहम्मद नवाज पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में रनआउट हुए। उस ओवर की तीसरी गेंद पर सलमान अली आगा ने बुमराह की गेंद पर एक शॉट खेला, यहां सलमान दो रन लेना चाहते थे। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने एक रन आसानी से पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने दूसरा रन लेने की कोशिश की लेकिन वह वापस आ गए। यहां सूर्यकुमार यादव ने गेंद को पकड़ के नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया। उस वक्त नवाज बल्ला और पैर दोनों क्रीज से बाहर था और इस तरह से वह रनआउट हो गए। वह जिस तरह से आउट हुए उसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। उनके इस विकेट को लेकर बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया है और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा नजर हटी और दुर्घटना घटी। नवाज ने इस मैच में 19 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।

साहिबजादा फरहान ने बनाए पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 172 रन का टारगेट रखा। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने अर्धशतकीय पारी खेली, वह 45 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा फखर जमां और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए। कप्तान सलमान आगा 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने अंत में 8 गेंदों में 20 रन बनाए। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो वहां जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए और उन्हें इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK Cricket Score Live

VIDEO: पहले मनाया विवदित जश्न, फिर छूटा हाथ से बल्ला, साहिबजादा फरहान के साथ ये क्या हुआ

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement