Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, इन दो देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, इन दो देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट दो देशों में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर खेलेगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 24, 2024 05:50 pm IST, Updated : Dec 24, 2024 07:10 pm IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2025 में किया जाना है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाथों में है। टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी को पहले ही बता दिया था कि वह भारतीय टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजेंगे। जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के साथ कई बार मीटिंग की और अंत में यह फैसला लिया गया है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। अब आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत दो देश पाकिस्तान और यूएई में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी, वहीं यूएई के दुबई शहर में मैचों का आयोजन होगा।

इस दिन खेले जाएंगे टीम इंडिया के मैच

टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम अगर फाइनल में जाती है तो फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। वहीं अगर कोई अन्य टीम फाइनल पहुंचती है तो मैच लाहौर में खेला जाएगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। जो 20 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जो कि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 02 मार्च को न्यूडीलैंड के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट का पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

सभी टीमों के ग्रुप:

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी - साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

  • 19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
  • 20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
  • 22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
  • 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
  • 27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
  • 1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
  • 2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
  • 4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
  • 9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, तब तक यह दुबई में खेला जाएगा)
  • 10 मार्च, रिजर्व डे

यह भी पढ़ें

हरलीन देओल ने अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

स्मृति मंधाना को ICC रैंकिंग में हुआ फायदा, अब इस नंबर पर पहुंची

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement