वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने 2020-21 सीजन को लेकर अपनी दिल की बात बताई है। उस सीजन में वह पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम का हिस्सा थे। क्रिस गेल ने कहा है कि पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उनका अनादर किया और उनके साथ ऐसा बर्ताव किया, जैसे वे एक बच्चे हैं। उन्होंने केएल राहुल और अनिल कुंबले का भी जिक्र किया है, जो समय पंजाब किंग्स के कप्तान और कोच थे।
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को लेकर क्रिस गेल ने किया बड़ा खुलासा
क्रिस गेल ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट के दौरान कहा कि पंजाब के साथ मेरा आईपीएल सीजन समय से पहले ही खत्म हो गया था। किंग्स इलेवन में मेरा अनादर किया गया। मुझे लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया और उनका ब्रैंड वैल्यू बनाया मेरे साथ ठीक तरीके से व्यवहार नहीं किया गया। उन्होंने मेरे साथ एक बच्चे जैसा व्यवहार किया। जिंदगी में पहली बार, मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं। अनिल कुंबले से बात करते हुए मैं रो पड़ा क्योंकि मैं बहुत दुखी था। मैं उनसे और फ्रेंचाइजी के संचालन के तरीके से निराश था। केएल राहुल ने मुझे फोन करके भी कहा, क्रिस, रुको, तुम अगला मैच खेलोगे लेकिन मैंने सिर्फ इतना कहा तुम्हें शुभकामनाएं और अपना बैग पैक करके बाहर निकल गया।
विराट कोहली के साथ भी हो चुका था अनिल कुंबले का विवाद
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स से पहले अनिल कुंबले टीम इंडिया के भी हेड कोच रह चुके थे। वहां भी कुंबले और प्लेयर्स के बीच बहस हो चुकी थी। इस वजह से उन्हें अंत में अपना पद छोड़ना पड़ा। अनिल कुंबले 2016 से 2017 तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे और इसके बाद 2020 से 2022 तक वह आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच रहे। भारतीय टीम के हेड कोच बनने के एक साल बाद ही उनका कार्यकाल खत्म हो गया। माना जाता है कि कुंबले को ये पद इसलिए छोड़ना पड़ा था क्योंकि उस समय के कप्तान विराट कोहली से उनकी तीखी बहस हो गई थी और ये मनमुटाव इतना बढ़ा की कुंबले को पद छोड़ना पड़ा।
आईपीएल में कैसा रहा क्रिस गेल का प्रदर्शन
क्रिस गेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके थे। आईपीएल में वह 142 मैच खेलने में कामयाब रहे। वहां उन्होंने 141 पारियों में कुल 4965 रन बनाए। इस लीग में उनका बेस्ट स्कोर 175 रन का है। इस दौरान वह 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। 2008 में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था और इसके बाद 2021 में उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच खेला था।
यह भी पढ़ें
जैकब बेथेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने सबसे युवा खिलाड़ी